Health

Benefits of Supta Virasana Supta Virasana for deep and Better Sleep brmp | Benefits of Supta Virasana: रात में नहीं आती नींद तो करें ये 1 आसन, मिलेंगे 6 शानदार फायदे, जानें विधि



Benefits of Supta Virasana:  अगर आपको रात में नींद नहीं आती तो ये खबर आपकी मदद कर सकती है. इस खबर में हम आपके लिए सुप्त वीरासन के फायदे लेकर आए हैं.  इस योगासन को करने से नींद अच्छी आती है.  जानिए इसे करने की विधि और जबरदस्त फायदे..
क्या है सुप्त वीरासनसुप्त वीरासन करने से नींद आती है अच्छी (Supta Virasana for Better Sleep)सुप्त वीरासन (Supta virasana) को अंग्रेजी में रेक्लाइन्ड हीरो पोज (reclined hero pose) भी कहते हैं.  यदि आपने सुप्त बद्ध कोणासन का कभी अभ्यास किया है, तो सुप्त वीरासन भी कुछ-कुछ इसी तरह का योगासन है. सुप्त वीरासन के नियमित अभ्यास से रात में सुकून भरी नींद आती है.
सुप्त वीरासन करने की विधि
समतल जगह पर मैट बिछाकर बैठ जाएं.
इसके बाद कमर के पीछे तकिया रखें.
अब धीरे-धीरे कमर से ऊपर के शरीर को पीछे की तरफ ले जाते हुए लेट जाएं.
हाथों को दोनों तरफ खोल लें.
दोनों पैरों को घुटने से मोड़कर अपनी कमर तक ले जाएं.
 इस अवस्था में जितनी देर हो सके बने रहें.
सुप्त वीरासन करने के फायदे (Benefits of Supta Virasana)
हार्ट में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है
रात में नींद नहीं आने की समस्या दूर होती है.
इसका अभ्यास दिल की नसों में ब्लॉकेज नहीं होने देता.
इसके अभ्यास से फेफड़े की मांसपेशियां लचीली बनी रहती हैं.
ये आसन गैस, अपच, जलन आदि की समस्या दूर करता है.
इसका अभ्यास रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी मजबूत करता है.
इसके अभ्यास से कमर, घुटनों, जोड़ों की समस्या कम होती है.
Loss Belly Fat: ये हैं वो 5 बातें जिन्हें फॉलो करने से घट जाएगा वजन, गायब हो जाएगी पेट की चर्बी
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.​​​
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 3, 2025

बहराइच ग्राउंड रिपोर्ट : जंगल के बीच 45 बच्चों की पाठशाला, जहां रोज़ मौत से जूझकर पहुंचते हैं गुरुजी

उत्तर प्रदेश के बीहड़ इलाकों में शिक्षा की अलख जगाने वाला एक अनमोल उदाहरण है बहराइच जिले के…

Scroll to Top