Health

benefits of spinach for full family know why you should eat spinach in winters samp | Spinach Benefits: इस वक्त जरूर खाएं पालक की सब्जी, पूरे परिवार को मिलेगा फायदा, ये बीमारियां रहेंगी दूर



Benefits of Spinach: सबसे हेल्दी फूड के बारे में जब भी पूछा जाएगा, तो पालक का नाम जरूर आएगा. इसमें प्रोटीन, फाइबर, आयरन, कैल्शियम, विटामिन आदि भरपूर मात्रा में होते हैं. लेकिन, सर्दियों में पालक खाना ज्यादा फायदेमंद होता है. अगर बच्चों को पालक का साग या सब्जी खाना पसंद नहीं है, तो आप पालक पनीर बनाकर उनकी पसंद बदल सकते हैं. पालक की सब्जी बच्चे, बड़े और बूढ़े सभी के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है. आइए जानते हैं कि सर्दियों में पालक (Spinach benefits in winter) खाने से पूरे परिवार को क्या-क्या फायदे मिलते हैं.
Spinach Benefits: पालक की सब्जी खाने के फायदेपालक की सब्जी खाना हर उम्र के व्यक्ति के लिए फायदेमंद होता है. जानें कैसे…
ये भी पढ़ें: Weak Memory: याददाश्त को कमजोर बना देते हैं ये 5 फूड, Focus भी बिगड़ जाता है, एक्सपर्ट का खुलासा
बच्चों के लिए पालक के फायदेपालक में कैल्शियम होता है, जो बच्चों के विकास में काफी सहायक होता है और उनकी हड्डियां मजबूत बनाता है. हेल्थलाइन के मुताबिक, इसमें मौजूद विटामिन-ए बच्चों की आंखों की रोशनी तेज करता है. साथ ही इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स उनका इम्यून सिस्टम मजबूत बनाकर संक्रमण से बचाव प्रदान करते हैं.
एडल्ट लोगों के लिए पालक खाने के फायदेएडल्ट लोगों को ब्लड प्रेशर और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस काफी परेशान करते हैं. लेकिन, पालक में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से लड़ने और नाइट्रेट्स ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखने में मदद करते हैं. जिससे उनकी स्किन के साथ दिल की सेहत भी अच्छी रहे.
गर्भवती महिलाओं के लिए पालक के फायदेपालक को खून बढ़ाने वाला फूड माना जाता है, क्योंकि इसमें आयरन की मात्रा बहुतायत में होती है. इसलिए, गर्भवती महिलाएं हीमोग्लोबिन लेवल को सही रखने के लिए पालक की सब्जी खा सकती हैं. इसके साथ ही, पालक में फोलेट होता है, जो गर्भवती महिलाओं के शिशु के विकास में मदद करता है.
ये भी पढ़ें: रोजाना इतने Peg पीने से बन जाते हैं Heavy Drinker, महिला और पुरुष के बीच है इतना अंतर, जानें नुकसान
बुजुर्गों को मिलने वाले पालक के फायदेबुढ़ापे में आंखों की रोशनी व हड्डियां कमजोर होने लगती हैं. साथ ही, ब्लड प्रेशर की समस्या भी बढ़ जाती है. ऐसे में पालक की सब्जी खाने से बुजुर्ग लोगों को फायदा मिल सकता है. क्योंकि, इसमें कैल्शियम, नाइट्रेट और विटामिन ए पर्याप्त मात्रा में होता है.
पतली कमर पाने में भी करता है मदद (spinach for flat stomach)पालक में पानी की अच्छी मात्रा होती है और यह एक लो-कैलोरी फूड है. इसके साथ ही, इसमें मौजूद प्रोटीन और फाइबर पेट को देर तक भरा रखता है. जिसके कारण यह एक बेहतरीन वेट लॉस फूड है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

At least 17 dead, 13 missing as floods, landslides wreak havoc in Dehradun, neighbouring areas
Top StoriesSep 17, 2025

देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई, 13 लोग लापता हैं।

उत्तराखंड में मानसून की वापसी ने देहरादून शहर में विनाशकारी बाढ़ की एक नई लहर को लॉन्च किया…

NCB asks states to trace 16,000 overstaying foreigners
Top StoriesSep 17, 2025

एनसीबी ने 16,000 अत्यधिक समय तक रहने वाले विदेशी नागरिकों की पहचान करने के लिए राज्यों से अनुरोध किया है ।

नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लगभग 16,000 विदेशी नागरिकों…

Scroll to Top