Health

Benefits of Samakonasana how to do samakonasana benefits of yoga brmp | Benefits of Samakonasana: तनाव दूर करना है तो करें ये आसन, मिलेंगे 4 जबरदस्त फायदे, जानें आसान विधि



Benefits of Samakonasana: कहते हैं कि जिसने योग को अपना लिया वो हमेशा निरोग रहता है. वैसे तो सभी योगासन हमारी सेहत के लिए लाभदायक होते हैं, लेकिन किसी विशेष समस्या या बीमारी से निजात पाने के लिए प्रत्येक योगासन की अपनी एक खासियत और उसका महत्व होता है. इस खबर में हम आपके लिए समकोणासन के फायदे, विधि लेकर आए हैं. 
क्या है समकोणासनसमकोणासन दो शब्दों से मिलकर बना है समकोण और आसन, जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है इस आसन में शरीर 90 डिग्री का कोण बनाता है. इस आसन को इंग्लिश में स्ट्रेट एंगल पोज (Straight Angle Pose) कहते हैं. समकोणासन को करने से न केवल शरीर में लचीलापन आता है बल्कि कमर का दर्द भी दूर हो जाता है. 
समकोणासन करने की विधि
सबसे पहले योगा मैट पर सीधा खड़े हो जाएं.
अब अपने दोनों हाथों को ऊपर उठाएं.
अब शरीर को कमर से मोड़ते हुए 90 डिग्री तक नीचे की ओर झुकाएं.
ध्यान रहे कि आपके घुटने मुड़ने नहीं चाहिए और दोनों हाथ सामने, जबकि नजरें जमीन की ओर हों.
इस दौरान आपको लंबी गहरी सांस लेते रहना है.
करीबन 30-40 सेकंड तक इसी पोजीशन में रहना है.
फिर हाथों को नीचा करके सामान्य अवस्था में वापस आ जाएं.
समकोणासन करने के लाभ 
ये आसन पैरों के साथ-साथ पूरे शरीर की मांसपेशियों के तनाव को दूर करने के लिए बेहतरीन उपाय है.
इस योग आसन को करने से शरीर में लचीलापन आने के साथ ही रीढ़ की हड्डी में भी सुधार होता है.
इस आसन को करने से कमर के निचले हिस्से में मजबूती मिलती है और गर्दन का दर्द भी दूर होता है.
शारीरिक तनाव को दूर करने तथा शारीरिक संतुलन बनाने के लिए ये आसन काफी अच्छा माना गया है.
समकोणासन के दौरान बरतने वाली सावधानी 
आपको घुटनों में किसी प्रकार का दर्द है, तब इसका अभ्यास करने से बचें.
गर्भवती महिलाएं या स्तनपान कराने वाली महिलाएं इस आसन को करने से पहले एक बार एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
किसी व्‍यक्‍ति के पैर में कोई दिक्‍कत है तो उसे भी यह आसन नहीं करना चाहिए.
गर्भवती महिलाओं के लिए भी समकोणासन सहीं नहीं है.
एक बार में पांच से दस बार समकोणासन कर सकते हैं.
Disclaimerइस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है

WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

Kharge, Rahul, Priyanka among Congress' 40 star campaigners for second phase Bihar polls
Top StoriesNov 2, 2025

खARGE, राहुल, प्रियंका कांग्रेस के 40 शीर्ष अभियानकर्ताओं में शामिल हैं जो बिहार के दूसरे चरण के चुनावों के लिए

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मालिकार्जुन खARGE और वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा, कान्हैया…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 2, 2025

अलीगढ़ का प्रसिद्ध मटन कोरमा: देसी मसालों और शाही स्वाद से भरपूर, अलीगढ़ का मशहूर मटन कोरमा, फूड लवर्स की पहली पसंद।

अलीगढ़ का मशहूर मटन कोरमा, देसी मसाल और शाही स्वाद का परफेक्ट मेल अगर आप नॉनवेज के शौकीन…

Scroll to Top