Benefits of raisin water: किशमिश एक ऐसा ड्रायफूट है, जो आपको कई बीमारियों से बचाने में मदद करता है. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं किशमिश पानी के फायदे. जी हां, आपने अभी तक किशमिश के सेवन से मिलने वाले फायदों के बारे में जरूर सुना होगा, लेकिन अगर नियमित तौर पर इसका पानी पीया जाए तो सेहत को कई फायदे मिल सकते हैं.
क्या कहते हैं आयुर्वेद एक्सपर्टदेश के मशहूर आयुर्वेदिक विशेषज्ञ और लेखक डॉ. अबरार मुल्तानी के मुताबिक अगर आप रोज खाली पेट किशमिश पानी का सेवन करेंगे तो इससे कब्ज की समस्या नहीं होगी. इम्युनिटी बढ़ेगी और वजन कम करने में मदद मिलेगी.
इन बातों का रखें ख्याल
आपको ऐसी किशमिश का उपयोग न करें, जो देखने में चमकीली हों, क्योंकि वे प्राकृतिक नहीं होतीं, उनमें कैमिकल मिला हो सकता है.
किशमिश का पानी तैयार करने के लिए आप ऐसी किशमिश खरीदें, जो गहरे रंग की हों. न वो ज्यादा कठोर और न ही लचीली हों.
इस तरह तैयार करें किशमिश पानी (how to prepare raisin water)
एक बर्तन में रोज 15-20 किशमिश रात में पानी में भिगो कर रख दें.
सुबह उठकर पानी को छान लें और गिलास में रखें
अब इस पानी का खाली पेट सेवन करें
किशमिश पानी पीने के जरबदस्त फायदे (Amazing benefits of drinking raisin water)
शरीर में आयरन की कमी को दूर करने के लिए किशमिश अच्छा विकल्प माना जाता है.
किशमिश का पानी बढ़ते वजन को कम करने में आपकी मदद कर सकता है.
त्वचा पर होने वाली झुर्रियों को दूर करन में किशमिश का पानी का बहुत सहायक माना जाता है.
किशमिश का पानी पीने से पेट पूरी तरह साफ हो जाता है. जिससे लीवर ठीक रहता है और शरीर में बीमारियां नहीं होती है.
अगर किसी को गैस और कब्ज की परेशानी है तो ऐसे लोगों के लिए भी सुबह से किशमिश का पानी पीना फायदेमंद रहता है.
इम्युनिटी बूस्ट करता है किशमिश का पानीकिशमिश में विटामिन सी और बी दोनों पाए जाते हैं, इसके अलावा किशमिश में एंटीऑक्सीडेंट गुण भी रहते हैं जो शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम करते हैं. ऐसे में इम्यूनिटी मजबूत बनाए रखने के लिए किशमिश के पानी का सेवन किया जाना फायदेमंद माना जाता है.
ये भी पढ़ें: Skin care: दूध और नींबू बदल देंगे चेहरे की रंग, 1 हफ्ते में ही दिखने लगेगा फर्क, खिल उठेगी स्किन
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…