Health

Benefits of protein rich cowpea benefits of lobia or cowpea in hind lobia ke fayde brmp | दूध-अंडा से ज्यादा ताकतवर है सोयाबीन की तरह दिखने वाली ये चीज, इस वक्त करें सेवन, मिलेंगे कमाल के फायदे



Benefits of protein rich cowpea: आज हम आपके लिए लोबिया के फायदे लेकर आए हैं. जी हां, लोबिया पॉपुलर तौर पर शाकाहारी लोगों के लिए प्रोटीन का बेस्ट सोर्स होता है. इसमें प्लांट बेस्ड प्रोटीन होता है. इसके अलावा, फाइबर से भरपूर होने के कारण, यह वजन घटाने में मददगार है. लोबिया का सेवन कोलेस्ट्रॉल के स्तर में सुधार करने के लिए भी फायदेमंद है. 
क्या है लोबिया (what is cowpea)लोबिया एक काले रंग के निशान के साथ अंडाकार आकार के बीन्स होते हैं, इसलिए ये काली आंख वाले मटर के रूप में भी पहचाने जाते हैं. लोबिया लाल, सफेद, काले और भूरे रंग के जैसे विभिन्न रंगों में उपलब्ध है, यह स्वाद में अच्छा और सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. 
हेल्थलाइन के अनुसार, लोबिया में अंडा, दूध से भी ज्यादा पाया जाता है प्रोटीन (Lobia Nutritional Value)
सोयाबीन (100 ग्राम) 36.5g
लोबिया (100 ग्राम)  24. g
एक अंडा (100 ग्राम) 13 g
दूध (100 ग्राम)  3.4 g
मांस- (100 ग्राम) 26 g
लोबिया के सेवन से मिलने वाले फायदे (Benefits of consuming cowpea)
लोबिया का सेवन वजन कम करने में मदद करता है.
लोबिया का सेवन पाचन तंत्र को स्वस्थ करने में मददगार है.
लोबिया का सेवन आपके दिल की सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है. 
लोबिया शरीर को डिटॉक्स करके वजन कम करने में भी कारगर है. 
नींद से जुड़ी समस्याओं से भी लोबिया का सेवन राहत देता है. 
लोबिया में उच्च स्तर का आयरन होता है, जो आपको एनीमिया से बचाता है.
लोबिया का सेवन आपकी इम्युनिटी को बूस्ट करने में मदद करता है. 
लोबिया का सेवन किस तरह करें
लोबिया की फली व बीजों की सब्जी बनाकर सेवन किया जा सकता है. 
लोबिया के बीजों को पीसकर इसकी कड़ी भी बनाई जाती है. 
आप लोबिया के बीजों की चाट बनाकर भी खा सकते हैं.
इसके अलावा आप स्प्राउट्स की तरह भी लोबिया का सेवन कर सकते हैं. 
लोबिया खाने का सही समयसुबह भीगे हुए लोबिया को खाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: मांस, दूध और अंडा से भी ज्यादा ताकतवर है ये चीज, रोज सुबह खाने से मिलेंगे गजब के फायदे, दूर रहेंगी बीमारियां
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.​​
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

Telangana ACB Unearths Rs.2 Cr Disproportionate Assets of TGSPDCL Officer
Top StoriesSep 16, 2025

तेलंगाना एसीबी ने टीजीएसपीडीसीएल अधिकारी के असमान्य संपत्ति के 2 करोड़ रुपये उजागर किए।

हैदराबाद: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीसीबी) के जासूसों ने मंगलवार को टीजीएसपीडीसीएल इब्राहिमबाग असिस्टेंट डिवीजनल इंजीनियर, अम्बेडकर एरुगु के…

Pregnant woman carried 5 km in cloth sling to hospital due to lack of roads in Gujarat dies
Top StoriesSep 16, 2025

गुजरात में सड़कों की कमी के कारण गर्भवती महिला को कपड़े के झोले में 5 किमी तक ले जाया गया, अस्पताल पहुंचने के बाद हुई मौत

अवाम का सच ने एक और दुखद घटना की रिपोर्ट की है, जो अकेली घटना नहीं है। लगभग…

Scroll to Top