Health

benefits of kapalbhati pranayam know here how to do kapalbhati brmp | अगर रोज करेंगे ये एक आसन तो दूर भाग जाएंगी कई बीमारियां, वजन भी होगा कम, जानिए जबरदस्त फायदे और विधि



Benefits of kapalbhati pranayam: आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कपालभाति के फायदे. ये तनाव दूर करने से लेकर वजन कम करने तक आपके कई फायदे पहुंचाता है. योगा एक्सपर्ट्स कहतते हैं कि अगर कपालभाति का नियमित अभ्यास किया जाए तो पुराने से पुराना रोग भी चुटकियों में सही हो जाता है. अगर आप बीमारियों से बचना चाहते हैं, तो कपालभाति जरूर ट्राई कीजिए.  आप अपने इम्यून सिस्टम को बूस्ट करने के लिए नियमित रूप से कपालभाति का अभ्यास कर सकते हैं.
क्या है कपालभाति (kapalbhati pranayam)कपालभाति योग षट्कर्म (हठ योग) की एक विधि (क्रिया) है. संस्कृत में कपाल का अर्थ होता है माथा या ललाट और भाति का अर्थ है तेज … अर्थात ‘कपाल भाति’ वह प्राणायाम है, जिससे मस्तिष्क स्वच्छ होता है और इस स्थिति में मस्तिष्क की कार्यप्रणाली सुचारु रूप से संचालित होती है. 
कपालभाति करने का तरीका (how to do kapalbhati)
योगा मैट पर बैठ कर अपनी रीढ़ की हड्डी को सीधा रखें.
इसके बाद अपने हाथों को घुटनों पर रखें और गहरी लंबी सांस लें. 
अब सांस छोड़ते हुए धीमी गति से पेट को अंदर की ओर खींचे. 
अपनी नाभि को अंदर की ओर खींचे और कुछ सेकेंड में सांस छोड़ दें. 
आप इसे एक बार में इसे 35 से लेकर 100 बार करें. 
एक राउंड खत्म होने के बाद आराम करें.
धीरे धीरे करके इस आसान की समयावधि बढ़ाएं. 
कपालभाति करने के बाद थोड़ी देर तक ताली बजाएं.
कपालभाति प्राणायाम के फायदे (Benefits of Kapalbhati Pranayama)
कपालभाति करने से याददाश्त बढ़ती है और दिमाग भी तेजी से काम करता है.
ये प्राणायाम शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मददगार है
इसे नियमित करने से खिलाड़ियों के अंदर खेल-कौशल में वृद्धि होती है.
अस्थमा रोगियों को इस प्राणायाम के करने से बहुत ही राहत मिलती है.
खास बात ये है कि यह आंखों के नीचे के काले घेरों को भी ठीक करता है.
इसे नियमित  करने से मेटाबॉलिज्म बढ़ता है और वजन कम होने लगता है.
इस प्राणायाम को करने से नींद की गुणवत्ता में सुधार होता है.
कपालभाति करते वक्त याद रखें ये बातकपालभाति प्राणायाम को करते हुए इस बात का ध्यान रखें की आपके द्वारा ली गई हवा एक ही झटके में बाहर आ जाए. इस प्राणायाम को करते समय आपको यह सोचना है कि आपके सारे नकारात्मक तत्व शरीर से बाहर जा रहे हैं. 
ये भी पढ़ें: हफ्ते में सिर्फ 2 बार सिर पर लगाएं ये तेल, बाल होंगे मजबूत, काले, घने और मुलायम, बस ऐसे करें इस्तेमाल
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

Suspected inter-state fake currency racket busted in Maharashtra; two arrested
Top StoriesNov 2, 2025

महाराष्ट्र में संदिग्ध राज्य-राज्य मुद्रा धोखाधड़ी रैकेट का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

भोपाल: महाराष्ट्र के मालेगांव शहर में दो लोगों के गिरफ्तारी के बाद एक संदिग्ध अंतरराज्यीय नकली भारतीय मुद्रा…

authorimg
Uttar PradeshNov 2, 2025

चित्रकूट में बोलेरो-रोडवेज बस की आमने-सामने टक्कर, ७ लोगों की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन।

चित्रकूट जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। यह हादसा कर्वी कोतवाली क्षेत्र…

Scroll to Top