Health

benefits of combing hair 2 times in day right way to comb hair and hair combing tips or hair care tips samp | Hair Care tips: दिन में 2 बार जरूर करनी चाहिए कंघी, ये है कंघी करने का सही तरीका और फायदे



बालों को मजबूत,घने और काले बनाए रखने के लिए हम कई उपाय अपनाते हैं. इन हेयर केयर टिप्स में बालों के लिए फायदेमंद फूड्स, हेयर सीरम, शैंपू आदि का ख्याल रखते हैं. लेकिन कभी कंघी की तरफ ध्यान नहीं देते हैं. जबकि हेल्दी हेयर पाने के लिए आपको दिन में 2 बार कंघी जरूर करनी चाहिए. आइए जानते हैं कि मजबूत, घने और काले बालों के लिए कंघी करने का सही तरीका क्या है और इसके फायदे (Hair Combing Benefits) भी…
Hair Combing Tips: लंबे बालों में इतनी बार करनी चाहिए कंघीअगर आपके बालों की लंबाई सामान्य है, तो आपको दिन में 2 बार कंघी जरूर करनी चाहिए. एक बार सुबह और एक बार रात में कंघी करने से ना सिर्फ बाल सुलझे रहते हैं, बल्कि कंघी करने के अन्य फायदे भी मिलते हैं. वहीं, ज्यादा लंबे बालों को उलझन से दूर रखने के लिए दिन में 3 बार कंघी कर सकते हैं. जिससे बाल कमजोर होने और टूटने से बचते हैं. वहीं, आप बालों की लंबाई के हिसाब से अलग-अलग समय पर भी कंघी कर सकते हैं.
Right way to comb Hair: बालों में कंघी करने का सही तरीकाक्या आप जानते हैं कि बालों में कंघी कैसे की जाती है. क्योंकि इसका एक सही तरीका होता है. जैसे-
बालों में कंघी करने के लिए आपको मोटे दांत वाली लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल करना चाहिए. इससे बाल कम टूटते हैं.
बालों में ब्रश करते हुए बालों को खींचना नहीं चाहिए.
बालों में कंघी करते हुए स्कैल्प को खरोंचना नहीं चाहिए. इससे बालों की जड़ कमजोर हो सकती है और हेयर फॉल शुरू हो सकता है.
बालों को वर्गों में बांटकर ब्रश करना चाहिए, जिसकी शुरुआत बीच से करनी चाहिए.
बालों की जड़ों से लेकर बालों की लंबाई तक कंघी करें.
ध्यान रखें कि गीले बालों में कभी कंघी नहीं करनी चाहिए. इससे बाल टूटने लगते हैं.
Combing Hair Benefits: बालों में कंघी करने से मिलने वाले फायदे
मजबूत व काले बाल- बालों में कंघी करने का फायदा यह है कि आपकी स्कैल्प में ब्लड फ्लो बढ़ जाता है. जिससे बालों की जड़ों को ज्यादा पोषण मिलता है और बाल मजबूत बनते हैं व सफेद बालों की समस्या नहीं होती.
रूखे और बेजान बाल से बचाव- कंघी करने से बालों में नैचुरल ऑयल बढ़ता है, जिससे रूखे और बेजान बालों की समस्या दूर रहती है.
डैंड्रफ से बचाव- हेयर कॉम्बिंग करने से सिर की त्वचा से डेड स्किन सेल्स हटती रहती है, जो कि डैंड्रफ का मुख्य कारण होती है.
सुलझे और शाइनी हेयर- बालों में कंघी करने से बाल उलझते नहीं हैं और उनकी चमक बढ़ी रहती है.
Disclaimerइस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 2, 2025

गोरखपुर समाचार : पहचान नहीं पाओगे गोरखपुर! नगर निगम ने बनाई शानदार योजना, सड़कें चार चांद लगा देंगी, यह रहा प्लान

गोरखपुर में चार चांद लगाने की तैयारी कर ली गई है. अब बस मुहर लगनी बाकी है. शहर…

Wanted woman Maoist carrying Rs 14 lakh bounty surrenders in MP’s Balaghat district
Top StoriesNov 2, 2025

माओवादी से जुड़ी वांछित महिला जिसके खिलाफ 14 लाख रुपये का इनाम था, मध्य प्रदेश के बलाघाट जिले में आत्मसमर्पण कर गई।

भोपाल: छत्तीसगढ़ से एक वांछित सीपीआई (माओवादी) कार्यकर्ता शनिवार को मध्य प्रदेश के नक्सल प्रभावित बलाघाट जिले में…

Scroll to Top