How Shimla Mirch Is Beneficial For Health: शिमला मिर्च का इस्तेमाल तमाम तरह के डिशेज में किया जाता है. यह खाने का स्वाद बढ़ती है. लाल, हरा, पिला रंग में मिलने वाली शिमला मिर्च आपके सेहत के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होती है. इसमें कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं. यह विटामिन-सी, विटामिन-ए और बीटा कैरोटीन से भरपूर होती है. जिससे आप कई रोगों से बच सकते हैं. चलिए जानते हैं, शिमला मिर्च के फायदे…कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
हफ्ते में 2 से 3 बार जरूर खाएं शिमला मिर्च-
1. वेट लॉस में मददगारअगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो वेट लॉस डाइट में शिमला मिर्च शामिल कर सकते हैं. इसमें मौजूद तत्व वजन कम करने में मददगार है.
2. आंखों के लिए फायदेमंदशिमला मिर्च में मौजूद ल्यूटिन और जेक्सैथीन आंखों के लिए फायदेमंद माना जाता है. इसके सेवन से आंखों को हेल्दी रख सकते हैं.
3. एनीमिया में खाएंशिमला मिर्च में आयरन और अन्य विटामिंस पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं. इसके सेवन से शरीर में आयरन की कमी को दूर कर सकते हैं. अगर आपको एनीमिया की समस्या है, तो खाने में शिमला मिर्च को जरूर शामिल करें.
4. इम्युनिटी बढ़ाने में कारगरशिमला मिर्च में विटामिन-सी पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है. यह कई तरह के संक्रमण को रोकने में मदद करता है. आप इसे डाइट में शामिल कर इम्युनिटी बढ़ा सकते हैं.
5. स्किन के लिए फायदेमंदशिमला मिर्च स्किन को हेल्दी रखने में काफी मदद करता है. इसमें मौजूद कैप्साइसिन स्किन संबंधित समस्या को दूर करने में कारगर है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे.

Oil minister Puri trashes claims of biofuel harming engines; says E20 petrol safe, eco-friendly
NEW DELHI: Oil Minister Hardeep Singh Puri on Tuesday dismissed claims of biofuels damaging automobile engines as rubbish…