Uttar Pradesh

बेंच पर सोती छात्रा स्कूल में बंदकर घर लौट आए गुरुजी, जानें कैसे बचाई गई बच्ची



सृजित अवस्थी/पीलीभीत. पीलीभीत के एक स्कूल में बेंच पर सो रही छात्रा को स्कूल में बंदकर घर लौट आए. यह मामला पीलीभीत के मरौरी ब्लॉक के मंडरिया गांव का है. अब पूरे मामले में प्राइमरी एजुकेशन देखने वाले एबीएसए ने शिक्षकों से स्पष्टीकरण तलब किया है.

जानकारी के मुताबिक, 20 जुलाई को प्राथमिक विद्यालय में पढ़नेवाली एक छात्रा कक्षा में बेंच पर सो गई थी. छुट्टी का समय हुआ और शिक्षक छात्रा को सोता हुआ ही बन्द कर चले गए. छात्रा की जब नींद खुली तो वह खुद को बन्द कमरे में देख सहम गई. कई घंटे बाद छात्रा का शोर सुनकर वहां से गुजर रहे किसी ग्रामीण ने पूरे मामले की सूचना अन्य ग्रामीणों को दी. जिसके बाद जैसे-तैसे दरवाजा खोल कर छात्रा को बाहर निकाला गया.

स्पष्टीकरण तलब

पूरा मामला संज्ञान में आने के बाद एबीएसए एसएस मौर्या ने प्राथमिक विद्यालय मंडरिया में तैनात प्रधान अध्यापक विवेक असावा, सहायक अध्यापिका मंजू मिश्रा और कमलेश लता से पूरे मामले को लापरवाह व दंडनीय बताते हुए स्पष्टीकरण मांगा है. एबीएसए एसएस मौर्य ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद विद्यालय में तैनात शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. एक बार स्पष्टीकरण मिलने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
.Tags: Local18, Pilibhit news, UP Government SchoolFIRST PUBLISHED : July 21, 2023, 20:05 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top