India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में रोमांच का ट्रिपल डोज देखने को मिला. भारत ने इंग्लैंड के हाथ से जीत छीन ली. चौथी पारी में टीम इंडिया की बैटिंग इतनी जोरदार थी कि कप्तान बेन स्टोक्स ड्रॉ के लिए भी गिड़गिड़ाते दिखे. स्टोक्स की बेशर्मी का भारत ने ऐसा जवाब दिया कि वह मूमेंट फैंस लिए यादगार साबित हुआ. भारत ने हाथ मिलाने से इनकार कर किया जब रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर शतक के करीब थे.
स्टोक्स ने निकाली भड़ास
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 669 रन बनाकर भारत पर 311 रन की बढ़त बना ली थी. इसके जवाब में टीम इंडिया की बैटिंग इतनी धांसू देखने को मिली कि इंग्लैंड की टीम विकेट की भीख मांगने पर मजबूर हो गई. बेन स्टोक्स की टीम विकेट नहीं ले पाई तो कप्तान ने अलग अंदाज में भड़ास निकाली. रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर शतक की दहलीज पर खड़े हुए थे तो उन्होंने कट ऑफ की मांग की. लेकिन भारत ने इसे लेकर इनकार कर दिया.
जडेजा-सुंदर ने ठोका शतक
टीम इंडिया ने अपने 2 विकेट महज 0 के स्कोर पर खो दिए थे. इसके बाद शुभमन गिल और केएल राहुल ने धमाकेदार पार्टनरशिप की. राहुल ने 90 रन ठोके जबकि शुभमन गिल ने 103 रन की पारी खेली. इन दो विकेटों का जश्न खत्म हुआ था कि रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड को जीत की भीख मांगने पर मजबूर कर दिया. दोनों बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली और मुकाबले को ड्रॉ तक खींच ले गए.
(@mufaddal_vohra) July 27, 2025
ये भी पढे़ं.. IND vs ENG: शुभमन गिल ने स्टोक्स के जख्म पर ठोकी कील, बता दिया आगे का प्लान, कहा- वो शतक के हकदार थे..
क्या बोले शुभमन गिल?
गिल ने मैच के बाद बताया कि उन्होंने स्टोक्स की मांग क्यों ठुकराई. गिल ने जडेजा और सुंदर की तारीफ करते हुए कहा, ‘हमें लगा कि उन्होंने (जडेजा और सुंदर) शानदार बल्लेबाज़ी की, वे 90 के पार थे. हमें लगा कि वे शतक के हकदार थे.’