IND vs ENG Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के पहले दिन भारत को तब तगड़ा झटका लगा, जब बैटिंग कर रहे ऋषभ पंत के पैर पर एक गेंद लगी, जिसके बाद वह दर्द से कराहते हुए रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए. स्कैन में पता चला कि उन्हें फ्रैक्चर है. पंत विकेटकीपिंग नहीं कर रहे हैं. हालांकि, वह दूसरे दिन जरूरत पड़ने पर बैटिंग के लिए उतरे. अब पंत की तरह ही एक और बल्लेबाज को रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा. दरअसल, मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के साथ ऐसा हुआ.
स्टोक्स ने अचानक छोड़ा मैदान
तीसरे दिन के आखिरी सेशन में बेन स्टोक्स बल्लेबाजी करते हुए अचानक मैदान छोड़कर चले गए. इसकी वजह यह थी कि उन्हें हैमस्ट्रिंग में खिंचाव (हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन) के कारण दर्द हो रहा था. जब वह 66 रनों के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्हें कई बार दर्द में देखा गया, लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी करना जारी रखा. हालांकि, जब उनकी तकलीफ काफी बढ़ गई और दर्द असहनीय हो गया, तो वह रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए. 117वें ओवर की शुरुआत से पहले वह ड्रेसिंग रूम की ओर जाते दिखे.
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 25, 2025
काफी दर्द में नजर आए इंग्लिश कप्तान
स्टोक्स को मैदान से बाहर जाने से पहले कुछ समय दौड़ते समय लंगड़ाते हुए देखा गया. उनके बाएं पैर में तकलीफ हो रही थी. पहली बार उन्हें 108वें ओवर में दिक्कत महसूर हुई, जब स्टोक्स अपनी पिंडली पकड़े हुए थे. इंग्लैंड के फिजियोथेरेपिस्ट ने 115वें ओवर में उनका इलाज किया. हालांकि, वह ज्यादा देर मैदान पर नहीं रुक सके और उन्होंने मैदान से बाहर जाने का फैसला किया. बता दें कि स्टोक्स को पिछले कुछ समय से हैमस्ट्रिंग की समस्या है. इस साल की शुरुआत में बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग में इसी तरह की चोट से उबरने के लिए वह इंग्लैंड टीम से बाहर थे.
ECB ने दिया ये अपडेट
ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबक इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बताया है कि स्टोक्स बाएं पैर में क्रैम्प्स के चलते तकलीफ में हैं. टीम मैनेजमेंट को उम्मीद होगी कि उनकी यह समस्या ज्यादा गंभीर न हो. हालांकि, टीम के लिए अच्छी खबर यह है कि स्टोक्स बिना किसी सहायता से चलकर ड्रेसिंग रूम में पहुंचे, इससे पता चलता है कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है. स्टोक्स जब रिटायर्ड हर्ट हुए तो उन्होंने 116 गेंदों में 66 रन बना लिए थे. इस दौरान उन्होंने 6 चौके भी लगाए थे.
इंग्लैंड ने पार किया 500 का स्कोर
मैच की बात करें तो भारत के 358 रन के जवाब में इंग्लैंड ने 500 रन का स्कोर पार कर लिया है. जो रूट ने 150 रन की मैराथन पारी खेली. वहीं, ओपनर्स जैक क्राउली, बेन डकेट और ओली पोप अर्धशतक बनाकर आउट हुए. खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड का स्कोर 528/6 रहा. लियाम डॉसन (16*) और क्रिस वोक्स क्रीज (4*) पर थे.