Uttar Pradesh

बेमौसम बारिश से तरबूज, खरबूजा, टमाटर की फसल लगा रोग, लागत भी नही निकाल पा रहे किसान



संजय यादव/बाराबंकी. बेमौसम हुई बारिश से भले गर्मी में लोगों को राहत मिली हो लेकिन इस बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. इस समय किसान अपने खेतों में तरबूज, खरबूजा और टमाटर आदि की फसल तैयार लगी थी. अचानक हुई बारिश से उनकी पकी हुई फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है. किसान अपनीफसल को लेकर काफी परेशान है.

दरअसल पिछले सालतरबूज, खरबूजा और टमाटर केदाम अच्छा मिला था.जिसे देखकर किसानों ने इस बार ज्यादा एरिया में इसकी खेती की. रकबा बढ़ने से फसलों का उत्पादन भी काफी बढ़ गया पर अचानक हुई बारिश से तरबूज और खरबूजे में रोग लग गया और फल दागी निकल रहा है.जिससे तरबूज, खरबूजे, टमाटर के दाम इन दिनों एकदम जमीन पर आ गए हैं.

बेमौसम बारिश से टमाटर की फसल को नुकसानकिसान मोहित वर्मा ने बताया टमाटर पूरी तरह से पका हुआ लगा था. अचानक हुई बारिश से पेड़ सूखने लगे और टमाटर ढीला और गुलगुला हो गया जिससे टमाटर फटा हुआ निकल रहा है, काफीज्यादा सड़ रहा है. हम लोगों की जो लागत है एक बीघे में करीब 30 हजार रुपये लागत आती है दो बीघे हमने टमाटर की खेती इस बार लगाई है, जिसमें 60 हजार रूपये की लागत आई है.

टमाटर का जो बीज होता है ये काफी महंगा मिलता है. उसके बाद इसमें रोग ना लगे उसके लिए दवाइयां छोड़ी जाती हैं और पानी खाद का विशेष ध्यान रखा जाता है पर अचानक हुई बारिश से इस बार हम लोगों को लागत भी निकाल पाना मुश्किल हो रहा है.

लागत मूल्य भी नहीं हो रहा नसीबवहीं तरबूज की खेती कर रहे किसान बहादुर ने बतायाकि बेमौसम बारिश से तरबूज, टमाटर, खरबूजा की फसल को काफी नुकसान हुआ है. इसमें कई प्रकार के रोग लगने के साथ टमाटर तरबूज और खरबूजे में सड़न पैदा हो गई है. बारिश के बाद जितनी ज्यादा तेज धूप होगी उतना ही ज्यादा खरे का रोग फसलों पर फैलता जायेगा और फसल सूख जाएगी.

वैसे भी इस बार हमने तरबूज की फसल चार बीघे में लगाई है. जिसमें लागत करीब 70 हजार रुपये आई, इस खेती में तरबूज का बीज भी महंगा मिलता है और इसमें पन्नी कीट नाशक दवाई खाद पानी आदि का खर्च ज्यादा लगता है. तरबूज की फसल मेरी एकदम तैयार लगी थी. इस बारिश से मेरी फसल बर्बाद हो गई. काफी फल सड़ा गला निकल रहा है और मंडी में रेट भी नहीं मिल पा रहा है. जिससे इस बार हम लोगों को लागत मूल्य भी नहीं मिल पायेगी.
.Tags: Agriculture, Barabanki News, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : May 31, 2023, 19:53 IST



Source link

You Missed

BJP to move Election Commission against Omar Abdullah for alleged poll code violation
Top StoriesOct 29, 2025

भाजपा ओमार अहमद अब्दुल्ला के खिलाफ चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराएगी जिन पर चुनाव कानून का उल्लंघन करने का आरोप है

जम्मू-कश्मीर में न्यायिक विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री ने किया बड़ा एलान जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने घोषणा…

Cloud seeding in Delhi fails to induce rain but yields vital pollution data: IIT-K director Manindra Agrawal

Scroll to Top