Uttar Pradesh

बेहद करामाती है यह जंगली पौधा, दांत दर्द को चुटकियों में कर देता है छूमंतर, पायरिया में भी रामबाण, जानें इसका उपयोग – उत्तर प्रदेश समाचार

भारत देश पुरातन काल से ही आयुर्वेद का जनक माना जाता है. पूरी दुनिया में गंभीर से गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए पुरातन काल से ही भारतवासी आयुर्वेद औषधि का ही इस्तेमाल करते रहे हैं. आयुर्वेद में वनस्पतियों के विविध स्वरूपों का रोग चिकित्सा के लिए उपयोग किया जाता है. भारत में बहुत सारी वनस्पतियां अथवा जड़ी बूटियां हैं, जो विभिन्न रोगों के उपचार के लिए अलग-अलग स्वरूपों में प्रयोग में लाई जाती है. प्रत्येक वानस्पतिक औषधि का अपना एक अलग ही महत्व है. परंतु कुछ वानस्पतिक जड़ी बूटियां मानव जीवन के लिए अत्यधिक लाभदायक हैं, जिनका प्रयोग करने से शरीर में होने वाले विभिन्न बीमारियों से लोगों को राहत मिलती है.

आज हम आपको एक ऐसे ही वानस्पतिक औषधि के बारे में बताने जा रहे हैं जो मुख्यत: जंगलों में पाई जाती है. हम बात कर रहे हैं औंघा या अपामार्ग की. जिसे सामान्य तौर पर बोल चाल की भाषा में लोग लटजीरा के नाम से जानते हैं. यह पौधा ग्रामीण अंचल क्षेत्र में खरपतवार के रूप में अत्यधिक देखने को मिलता है. इस पौधे का प्रत्येक भाग उपयोगी होता है. इस कटीले पौधे की खास बात यह है कि इसके संपर्क में आने से इसके कांटे आपके हाथ पैर एवं कपड़ों पर चिपक जाते हैं.

आयुर्वेदिक चिकित्सकों के अनुसार अपामार्ग यानी कि लटजीरा ग्रामीण अंचल क्षेत्र में देखने को मिलता है. जिसे आम लोग खरपतवार के रूप में ही जानते हैं. परंतु आयुर्वेद में इसका हमारे शरीर में होने वाले कई बीमारियों को दूर करने में प्रयोग में लाया जाता है. परंतु इसमें भी सबसे फायदेमंद इस पौधे की जड़ होती है जो दांतों के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है. अपामार्ग की जड़ को सुबह दांतों के लिए दातून करने से दांत के दर्द तो ठीक होते ही हैं, साथ ही दांतों का हिलना, मसूड़ों की कमजोरी, पायरिया और मुंह से बदबू आने की परेशानी भी ठीक होती है. इससे दांत अच्छी तरह साफ हो जाते हैं.

अपामार्ग के 2-3 पत्तों के रस में रूई को डुबाकर फोया बना लें. इसे दांतों में लगाने से दांत का दर्द ठीक होता है. अपामार्ग की ताजी जड़ से रोजाना दातून करने से दांत के दर्द तो ठीक होते ही हैं, साथ ही दांतों का हिलना, मसूड़ों की कमजोरी, पायरिया और मुंह से बदबू आने की परेशानी भी ठीक होती है. इससे दांत अच्छी तरह साफ हो जाते हैं.

अपामार्ग के कई फायदे हैं, जिनमें से एक है दांतों का दर्द ठीक करना. इसके अलावा यह पौधा मसूड़ों की कमजोरी, पायरिया और मुंह से बदबू आने की परेशानी को भी दूर करता है. इसलिए, यदि आप दांतों के दर्द से परेशान हैं तो आप अपामार्ग की जड़ का उपयोग कर सकते हैं.

You Missed

Deccan Chronicle
Top StoriesDec 9, 2025

कर्नाटक हाई कोर्ट ने महिलाओं के मासिक धर्म के दौरान छुट्टी के सरकारी नोटिस पर रोक लगा दी है।

बेंगलुरु: कर्नाटक उच्च न्यायालय ने मंगलवार को राज्य सरकार के उस अधिसूचना पर रोक लगा दी जिसमें एक…

Laws must be for people's convenience, should not be a burden: PM to NDA MPs
Top StoriesDec 9, 2025

नेता प्रतिपक्ष को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कानून लोगों की सुविधा के लिए होने चाहिए, न कि उनका बोझ।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि किसी भी कानून या नियम के कारण कोई…

Scroll to Top