Uttar Pradesh

बेहद फायदेमंद है सांप की तरह गंध वाला यह पौधा, सांस समेत कई बीमारियों के लिए है रामबाण औषधि


सनंदन उपाध्याय/बलिया: प्रकृति ने हमें एक से बढ़कर एक जीवनदायिनी औषधियां प्रदान की है. जो अपने महत्वपूर्ण गुण के कारण एक स्वस्थ जीवन में अपना अहम भूमिका अदा करती है. कुछ ऐसी औषधियां हैं जो किसी संजीवनी से काम नहीं है. आज हम बात करेंगे सर्पगंधा की जो अपने आप में बड़ा ही एक महत्वपूर्ण और खास औषधि है. जो हर किसी के शरीर में होने वाली तमाम बीमारियों के लिए रामबाण सिद्ध होती है. इस औषधि का सुगंध ही सर्प के जैसा होता है जिसके आधार पर इस औषधि को सर्पगंधा के नाम से जाना जाता है.

आयुर्वेद प्रो. डॉ. एसपी तिवारी बताते हैं कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण सर्पगंधा का पौधा है. जिसकी जड़ मिट्टी में काफी अंदर तक जाती है. इसकी जड़े तमाम गंभीर बीमारियों में रामबाण का काम करती है. इस औषधि के जड़ को चूर्ण और टैबलेट के रूप में चिकित्सक से परामर्श लेकर प्रयोग किया जा सकता है.

यह है खास औषधि का उपयोग और कमाल…

यह औषधि एक छोटे पौधे के रूप में होती है. इसके फल हरे होते हैं जो पकने के बाद काले रंग में परिवर्तित हो जाते हैं. यह औषधि मनोरोग के लिए रामबाण से कम नहीं है. इसकी जड़ मृदा में काफी अंदर तक जाती हैं. इसकी जड़े स्वस्थ मानव जीवन में बड़ा ही महत्वपूर्ण योगदान रखती है. इस औषधि का प्रयोग ब्लड के प्रेशर को सही रखने के लिए भी किया जाता है. इसके अलावा इसका प्रयोग मानसिक विकार, अनिद्रा, चिड़चिड़ापन, मिर्गी, पेट में दर्द, कब्ज, पुरानी से पुरानी सांस की बीमारी और बुखार जैसी तमाम बीमारियों में रामबाण का काम करता है. यह औषधि जिले के शंकरपुर मझौली में स्थित शांति आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल परिसर में मौजूद है. जो संबंधित बीमारियों से ग्रसित मरीजों को नि:शुल्क रूप में वितरित किया जाता है.

ऐसे बनाएं इस औषधि को उपयोगी…

सर्पगंधा के फल और जड़ काफी उपयोगी होती है. इसकी जड़ मिट्टी के काफी अंदर तक चली जाती है. इसके जड़ों को साफ सुथरे से धो करके चूर्ण बनाया जाता है. जो उपर्युक्त तमाम बीमारियों में काम करती है. इसका प्रयोग काढ़े के रूप में भी किया जाता है. जो चूर्ण के रूप में प्रयोग नहीं करना चाहे वह टैबलेट के रूप में भी इसका प्रयोग कर सकता है. तमाम बीमारियों में इसका अलग-अलग प्रकार से प्रयोग किया जाता है इसलिए इसका सेवन उचित मात्रा में और चिकित्सक के परामर्श के अनुसार ही करना चाहिए.
.Tags: Health benefit, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : October 18, 2023, 13:42 IST



Source link

You Missed

India calls for equity, finance, and faster emission cuts by developed nations at COP30 Leaders’ Summit
Top StoriesNov 8, 2025

भारत ने विकसित देशों से COP30 नेताओं की शिखर सम्मेलन में समानता, वित्त और जल्दी उत्सर्जन कटौती की मांग की है

भारत ने ब्राजील के अमेज़न शहर बेलेम में आयोजित COP30 नेताओं के सम्मेलन में जलवायु न्याय और समान…

Army foils infiltration attempt in J&K's Keran sector, two militants killed
Top StoriesNov 8, 2025

भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के केरन क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, दो मिलिटेंट मारे गए

मध्यस्थता के बाद, क्षेत्र में और सैन्य बलों को तेजी से भेजा गया था ताकि घेरा कसा जा…

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

उत्तर प्रदेश पंचायत सहायक भर्ती: पंचायत सहायक बनने का मौका…यूपी के इस जिले में शुरू हुई भर्ती, फटाफट करें आवेदन, यह है लास्ट डेट

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में पंचायत सहायक की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिला पंचायत राज…

Scroll to Top