Health

before starting yoga note some important points gives double benefit | Yoga Tips: योग शुरू करने से पहले इन बातें का रखें विशेष ध्यान, मिलेगा डबल फायदा



Yoga Tips For Double Benefit: योग का हमारे जीवन में बहुत महत्व है. स्वस्थ शरीर के लिए योग से बेहतर कुछ भी नहीं है. हेल्थ बनाने के साथ ही स्ट्रेचिंग और स्टेबिलिटी के लिए भी योगा बेस्ट माना जाता है. वैसे तो योग करना हर उम्र और वर्ग के लिए अच्छा है, लेकिन योग करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. खासतौर से अगर आप पहली बार योग शुरू करने जा रहे हैं, तो कुछ टिप्स को जरूर फॉलो करें ताकि आप इस हेल्दी वर्कआउट से ज्यादा से ज्यादा फायदा हासिल कर सकें. चलिए जानते हैं…
योग शुरू करने से पहले इन बातों पर दें ध्यान-
1. खाली पेट रहेंसबसे पहले आप ये ध्यान रखें कि योग करते समय आपको खाली पेट रहना है. अगर सुबह उठते ही कुछ खाने की आदत है, तो योग करने में अंतर होना चाहिए. अगर आपने हल्का फुल्का नाश्ता या फल खाएं हैं, तो आधे घंटे के अंतराल से योग शुरू करें. अगर भरपेट खाना खा चुके हैं, तो योग और खाने के बीच दो घंटे का अंतर जरूर रखें. योग आप सुबह या शाम किसी भी समय कर सकते हैं. 
2. शोर से दूर रहकर करें योगयोगाभ्यास करते हुए ये जरूरी है कि आप किसी शांत वातावरण स्थान पर रहें. इसलिए लोग अक्सर सुबह जल्दी उठकर पार्क या घर के आंगन, बालकनी में बैठकर योग किया जाता है. इस दौरान टीवी या मोबाइल का इस्तेमाल न करें. तभी आप एकाग्रचित होकर योग कर सकेंगे.
3. सूर्य नमस्कार से करें शुरुआतयोग की शुरूआत सूर्य नमस्कार से करें. ये एक बेहतर स्टेप है. क्योंकि, ये योग के लिए शरीर का एक किस्म का वॉर्मअप है. इससे ब्लड फ्लो भी ठीक होता है. कोई भी योगासन को करने से पहले उसका तरीका खासतौर से सांस लेने छोड़ने का नियम पूरी तरह जान लें. ऐसा न करने पर आपको कुछ दिक्कतें हो सकती हैं. 
4. ट्रेनर की मदद जरूर लेंअगर आप पहली बार योग करने जा रहे हैं, तो ट्रेनर की मदद ले सकते हैं. क्योंकि योग जानने वाला ही आपको सही गाइडेंस दे सकता है, कि किस तरह और कितनी देर आपको एक आसन में रहना है. जब तक आप योग की बारीकियां नहीं समझेंगे, आपको इसके फायदे नहीं नजर आएंगे. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

Who Is James Redford? Facts About Robert’s Son Who Died At 58 – Hollywood Life
HollywoodSep 16, 2025

जेम्स रेडफोर्ड कौन है? रॉबर्ट के बेटे के बारे में तथ्य जो 58 वर्ष की आयु में मर गए – हॉलीवुड लाइफ

जेम्स “जेमी” रेडफोर्ड की जिंदगी और विरासत आज भी जीवित है। फिल्म निर्माता, कार्यकर्ता और अभिनेता रॉबर्ट रेडफोर्ड…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

लकड़ी का सूप, अनाज भी साफ, दरिद्रता भी, मॉडर्न दौर में भी कायम है परंपरा, आज भी खरीद रहे लोग, जानिए कैसे होता है तैयार।

फर्रुखाबाद में आज भी जीवित है परंपरा और संस्कृति की वो झलक जो सैकड़ों साल पुरानी है. यहां…

Scroll to Top