Uttar Pradesh

बीजेपी सांसद वरुण गांधी का अपनी ही सरकार पर हमला, कहा- 80 फीसदी लोन बड़े पूंजीपतियों को दिया



बरेली. बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर से अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने बढ़ती बेरोजगारी के लिए भी अपनी सरकार को आड़े हाथों लिया तो वहीं उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत लोन बड़े-बड़े पूंजीपतियों को दिया गया है. केवल 9 प्रतिशत लोन ही गरीबों, किसानो और नौजवानों को दिया गया है. उन्होंने कहा कि देश भर में डेढ़ करोड़ नौकरियों के पद खाली पड़े हैं और सरकार कुछ भी नहीं कर  रही है.
दरअसल वरुण गांधी एक दिवसीय दौरे पर बरेली के बहेड़ी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 80 प्रतिशत से ज्यादा लोन उन उधोगपतियों को दिए गए है जिनकी 1000 करोड़ से ज्यादा की कंपनियां है. बाकी 20 प्रतिशत में 11 प्रतिशत लघु उधोग वालो को दिया गया है. जबकि 9 प्रतिशत लोन किसान, मजदूर और नौजवान को दिया गया. आम आदमी का पेट पालना मुश्किल हो गया है. किसान हमेशा टेंशन में रहते है. उन्होंने कहा जो देश की हालत है उसमें आने वाली पीढ़ी का क्या होगा?

देश भर में डेढ़ करोड़ नौकरियां
वहीं बढ़ती बेरोजगारी पर वरुण गांधी ने कहा कि देश भर में एक करोड़ 50 लाख नौकरियां है और सभी पद खाली पड़े है. अपने दौरे के दौरान वरुण गांधी ने लोगों की समस्याओं को भी सुना और अधिकारियों से उनका समाधान भी करवाया. बता दें कि पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी चुनाव से पहले ही सपनी सरकार के खिलाफ लगातार हमलावर है. यही वजह है कि बीजेपी ने वरुण गांधी और उनकी मां मेनका गांधी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी से भी बाहर कर दिया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: MP Varun Gandhi attack on BJP government, UP latest news, Varun GandhiFIRST PUBLISHED : May 13, 2022, 07:21 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

मुस्लिम समाज ने मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, काटा केक… बोले- हम सब देश के साथ।

आगरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को मुस्लिम समाज ने धूमधाम के साथ मनाया. आगरा में प्रधानमंत्री…

J&K political leaders, including Mehbooba Mufti, allegedly placed under house arrest
Top StoriesSep 18, 2025

जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक नेताओं, जिनमें मेहबूबा मुफ्ती भी शामिल हैं, पर घर में ही नजरबंदी का आरोप लगाया गया है।

कश्मीर में एक बड़ा विवाद उत्पन्न हुआ जब 5 सितंबर को हजरतबल दरगाह में अशोक चिह्न वाला एक…

Scroll to Top