Uttar Pradesh

बीजेपी ने पीसीएफ में तोड़ा शिवपाल यादव का वर्चस्व, बेटे आदित्य की कुर्सी जानी तय



संकेत मिश्रलखनऊ. भारतीय जनता पार्टी पीसीएफ में शिवपाल यादव के रुतबे को खत्म करने में जुट गई है. बीजेपी ने सपा विधायक शिवपाल यादव को घेरने की मजबूत रणनीति बनाई है, जिसके तहत पीसीएफ प्रबंधन तंत्र में चुनाव कराते हुए बीजेपी ने अपने 11 सदस्य निर्विरोध जितवा लिए. वहीं तीन सदस्यों को सरकार के द्वारा नामित कराना है. पीसीएफ की 14 सदस्यीय कमेटी में से ही अध्यक्ष यानी सभापति चुना जाता है, लेकिन शिवपाल के बेटे आदित्य यादव को बीजेपी ने सदस्य बनने तक का मौका नहीं दिया. ऐसे में अब आदित्य यादव का पीसीएफ के सभापति पद से हटना तय माना जा रहा है. 14 जून को ही सभापति का नामांकन और चुनाव होना है, जिसमें आदित्य यादव सदस्य ना होने के नाते चुनाव नहीं लड़ सकेंगे.
शिवपाल यादव के घर से महिला सदस्य बन सकती हैं सभापतिपीसीएफ के 14 सदस्यीय प्रबंधन तंत्र में 11 प्रत्याशी बीजेपी ने निर्विरोध जिता लिए हैं. वहीं 3 सदस्यों को सरकार के द्वारा मनोनीत किया जाना है. ये सीटें महिला सदस्यों के लिए आरक्षित हैं. ऐसे में शिवपाल यादव सरकार की मदद से अपने परिवार की महिला सदस्य को मनोनीत करा सकते हैं. लेकिन बीजेपी संगठन ने जिस तरह से घेराबंदी की उससे यह संभव नहीं लग रहा है.
निर्विरोध निर्वाचित हुए बीजेपी-आरएसएस के सदस्यपीसीएफ के प्रबंध समिति में जो 11 सदस्य निर्विरोध जीते हैं, उनमें बीजेपी के सहकारिता प्रकोष्ठ और आरएसएस के वैचारिक संगठन सहकार भारती से जुड़े लोग शमिल हैं. गोरखपुर से रमाशंकर जायसवाल, कानपुर से आनंद किशोर, अलीगढ से अनुराग पांडेय,बरेली से राकेश गुप्ता, प्रयागराज से अमर नाथ यादव, बलिया से वाल्मीकि त्रिपाठी, झांसी से पुरुषोत्तम पांडेय, मेरठ से कुंवर पाल, लखनऊ से विश्राम सिंह, राम बहादुर सिंह, मुरादाबाद से रमेश प्रबंध समिति के लिए र्निविरोध सदस्य निर्वाचित हुए हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Shivpal Yadav, UP news, Yogi adityanathFIRST PUBLISHED : June 11, 2022, 11:39 IST



Source link

You Missed

Speaker says trying to ensure Oppn in JPC on ‘tainted’ PM, ministers bill
Top StoriesNov 11, 2025

स्पीकर ने कहा, प्रधानमंत्री और मंत्रियों के ‘गंदे’ बिल पर विपक्षी दलों को जेपीसी में शामिल करने के लिए प्रयास कर रहे हैं

गुवाहाटी: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को कहा कि वह संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को सभी राजनीतिक…

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

अमरोहा समाचार: बूढ़ी मां की दिल की मर्जी, कैसे बताएं अब उनका बेटा नहीं रहा… दिल्ली धमाके में अमरोहा के अशोक की मौत, पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है।

दिल्ली धमाके में अमरोहा के अशोक कुमार की मौत राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम…

Scroll to Top