Sports

बीच सीरीज में टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका, अब रोहित का ये खतरनाक बल्लेबाज हुआ बाहर| Hindi News



नई दिल्ली: टीम इंडिया आज श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भिड़ रही है. इस मैच में कई पुराने खिलाड़ियों को कप्तान रोहित शर्मा ने टीम में वापस बुलाया है. लेकिन सीरीज के पहले मैच के दौरान ही टीम इंडिया को एक तगड़ा झटका लगा. इस सीरीज से पहले टीम के कई खिलाड़ी चोट के चलते बाहर हो गए. लेकिन अब पहले मैच के दौरान एक और भारतीय खिलाड़ी को चोट के चलते बाहर होना पड़ा है. 
रोहित सेना को तगड़ा झटका  
स्टार ओपनिंग बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ अभ्यास सत्र के दौरान लगी कलाई की चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ गुरुवार को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से बाहर हो गए. ऋतुराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था जिसमें वह सस्ते में आउट हो गए थे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कहा, ‘ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी दाईं कलाई में दर्द की शिकायत की, जिससे उनकी बल्लेबाजी प्रभावित हो रही थी. वह पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. बीसीसीआई की चिकित्सा टीम उनकी जांच कर रही है.’
पहले से ही बाहर हैं कई खिलाड़ी
बता दें कि टीम इंडिया के कई खिलाड़ी पहले ही इस सीरीज से बाहर हो गए. स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर पहले ही चोटिल होने के कारण इस सीरीज से बाहर हैं. सूर्यकुमार की कलाई में फ्रेक्चर है जबकि चाहर को हैमस्ट्रिंग चोट है. अब ऋतुराज का बाहर होना टीम के लिए एक बड़ा झटका है. ऋतुराज पहले ही टीम में जगह बनाने में लगातार नाकाम रह रहे थे और अब चोटिल होने की वजह से सिर्फ एक मैच के बाद ही उन्हें ड्रॉप कर दिया गया. उनके करियर को ये एक तगड़ा झटका है. 
इन प्लेयर्स की हुई वापसी
रोहित शर्मा ने आज श्रीलंका के खिलाफ एक तगड़ी टीम मैदान में उतारी है. इस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है. खासकर सभी की नजरें लंबे समय के बाद एक बार फिर से घातक ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर होंगी. जडेजा ने लंबे समय के बाद भारतीय टीम में एंट्री मारी है. वहीं वेस्टइंडीज सीरीज में बाहर रहने वाले जसप्रीत बुमराह भी वापस आ गए हैं. इसके अलावा संजू सैमसन को एक बार फिर से टीम में जगह दी गई है.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11:
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल.



Source link

You Missed

Congress mocks PM as Trump reiterates mediation claim
Top StoriesNov 7, 2025

कांग्रेस ने पीएम को ट्रंप के मध्यस्थता दावे की पुनः पुष्टि के बाद निशाना बनाया

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए फिर से अपनी बात को दोहराया…

करण जौहर ने पिता संग अपने रिश्ते पर की बात, कहा- 'मैं कथक करता था और वो...'
Uttar PradeshNov 7, 2025

पानी की बचत, बंपर पैदावार, किसानों को 90% सब्सिडी पर मिल रहा पोर्टेबल स्प्रिंकलर सिस्टम, ऐसे उठाएं लाभ।

उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी राहत की घोषणा हुई है. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY) के…

Cong Jabs PM After Trump Repeats Claims
Top StoriesNov 7, 2025

कांग्रेस ने ट्रंप के दावों को दोहराने के बाद प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है

नई दिल्ली: कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप…

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

वाराणसी आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी… 4 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, जानिए 16 घंटे में क्या-क्या करेंगे?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज और कल अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे. यहां वे दो दिवसीय दौरे…

Scroll to Top