Sports

बीच मैदान पर अंपायर से भिड़ गए क्रुणाल पांड्या, इस बात को लेकर हुए आग बबूला| Hindi News



IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने बुधवार को खेले गए IPL 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) को 14 रनों से मात दे दी. इस मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बल्लेबाजों ने लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. 
बीच मैदान पर अंपायर से भिड़ गए क्रुणाल पांड्या
लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) मैच के दौरान आपा खोते हुए भी नजर आए. क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) बीच मैदान पर अंपायर से भिड़ते हुए दिखाई दिए. 
इस बात को लेकर हुए आग बबूला
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की पारी के 12वें ओवर में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा गेंदबाजी के लिए आए. दुष्मंथा चमीरा के इस ओवर की पहली गेंद को अंपायर ने नो बॉल दे दिया. अंपायर के मुताबिक दुष्मंथा चमीरा की गेंद कमर के ऊपर थी. 
pic.twitter.com/AoYF9olLpi
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) May 25, 2022
सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल
जब स्क्वायर लेग पर खड़े अंपायर माइकल गॉफ ने दुष्मंथा चमीरा की गेंद को नो बॉल दिया तो नान स्ट्राइकर पर खड़े उनके साथी अंपायर मदनगोपाल ने भी नो बॉल का इशारा किया. इसके बाद क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) अंपायर मदनगोपाल से भिड़ते हुए नजर आए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.




Source link

You Missed

Kerala Government Writes to Centre to Freeze Implementation of Scheme in State
Top StoriesNov 12, 2025

केरल सरकार ने केंद्र सरकार को राज्य में योजना के कार्यान्वयन को जमा करने के लिए पत्र लिखा है

केरल की लीडीएफ सरकार ने आखिरकार केंद्र सरकार को पत्र भेजा, जिसमें कहा गया कि पीएम श्री (पीएम…

R&AW Chief Parag Jain given additional charge as Secretary (Security), Cabinet Secretariat
Top StoriesNov 12, 2025

आरएंडएवी के प्रमुख पराग जैन को कैबिनेट सचिवालय के सचिव (सुरक्षा) के अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

जैन एक अनुभवी खुफिया अधिकारी हैं, जिन्हें मानव और तकनीकी खुफिया के मेल से उच्च-जोखिम वाली ऑपरेशन सिंदूर…

Scroll to Top