Uttar Pradesh

बीबीएयू लखनऊ में इसी साल शुरू होगा एमएड, 50 सीटों के लिए मिली मान्यता, जानें कैसे होगा एडमिशन?



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : एमएड (मास्टर ऑफ एजुकेशन)करने की सोच रहे छात्रों के लिए एक खुशखबरी है क्योंकि लखनऊ विश्वविद्यालय के बाद लखनऊ के दूसरे सबसे बड़े विश्वविद्यालय में यह कोर्स सब शुरू होने जा रहा है. इस कोर्स को इसी साल शुरू किया जाएगा. इसके लिए 50 सीटें रखी गई हैं, जिस पर आवेदन जल्द शुरू होगा. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में सत्र 2024 से‌ एमएड पाठ्यक्रम प्रारंभ होगा.

विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य संजय सिंह ने बताया कि एचओडी प्रो. हरिशंकर सिंह के प्रयासों से विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र विभाग को एनसीटीई के‌ द्वारा एमएड पाठ्यक्रम की एक यूनिट (50 सीट) की मान्यता दी गई हैं. विश्वविद्यालय के कुलपति ने बताया कि यहां पर इस कोर्स के शुरू होने से छात्र-छात्राओं को बड़ा फायदा होगा. वे सीधे आवेदन करके इससे जुड़ सकते हैं. इस कोर्स को करने के बाद उनके नौकरी के रास्ते भी आसान हो जाएंगे. आपको बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय के बाद छात्रों की दूसरी पसंद अंबेडकर विश्वविद्यालय ही है. लखनऊ की टॉप यूनिवर्सिटी में इसका भी नाम शामिल है.

आवेदन की डेट अभी तय नहींएचओडी प्रो. हरिशंकर सिंह मास्टर ऑफ एजुकेशन कोर्स से जुड़ा हुआ पूरा अपडेट जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. इसी सत्र से छात्र आवेदन कर सकते हैं. हालांकि इसकी डेट क्या होगी अभी यह तय नहीं है और इससे जुड़ी हुई पूरी जानकारी जल्द ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए लोग https://www.bbau.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. उन्होंने बताया कि अभी कोर्स शुरू करने की मान्यता मिल गई है. बाकी बिंदुओं पर अभी चर्चा की जा रही है. सब कुछ तय होते ही वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाएगा, जिससे छात्र-छात्राओं को पूरी जानकारी मिल सकेगी.
.Tags: Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : January 26, 2024, 10:13 IST



Source link

You Missed

Delhi Police bust ISI-backed international arms module, seize Special Forces-grade weapons
Top StoriesNov 23, 2025

दिल्ली पुलिस ने आईएसआई समर्थित अंतर्राष्ट्रीय हथियार मॉड्यूल को तोड़ा, विशेष बलों की ग्रेड हथियार जब्त किए

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है, जिसका…

Opposition says new Labour Codes seek to dilute and abolish existing workers’ rights
Top StoriesNov 23, 2025

विपक्ष ने कहा कि नए श्रम कोडों में मौजूदा श्रमिकों के अधिकारों को कमजोर करने और उन्हें समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने चार नए श्रम कोडों की अधिसूचना की है, जिसके एक दिन बाद विपक्षी…

Scroll to Top