वसीम अहमद/अलीगढ़. यूपी के अलीगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल बेटियों की शादी के लिए एक पिता अपने बेटे को बेचने के लिए मजबूर हो गया. मामला अलीगढ़ के क्वारसी थाना इलाके के चंदनिया क्षेत्र का है. एक मजबूर बाप अपनी दो बहनों और तीन बेटियों के हाथ पीले करने के लिए अपना बेटा बेचने को मजबूर है.सुनने में भले ही आपको अजीब लगे, लेकिन यह सत्य है. बेटियों के हाथ जल्दी पीले हो जाएं. इसी चिंता में मजबूर बाप परेशान है. साथ ही परिवार के भरण-पोषण को सुचारू रूप से चलाने के कारण पीड़ित बाप संजय सैनी पर साहूकारों का कर्जा भी हो गया है. इस कारण अब पूरा परिवार परेशान है. परिवार के सभी सदस्य हाथों में पर्ची लेकर बेटियों की शादी के लिए बेटा बेचने को मजबूर हैं. पूरा परिवार पर्ची पर अपना कहानी लिखकर दिखा रहा है.तीन बेटियों की करनी है शादीसंजय सैनी के मुताबिक, उनकी तीन बेटियां हैं, जोकि शादी के लायक हैं. दो वक्त की रोटी कमाने के लिए महज 2 गज की पान की दुकान से पूरा परिवार पालते हैं. उसी दुकान से कमा कर बहन और बेटियों के भी हाथ पीले करने हैं. संजय ने कहा कि अब दबंग बुरी नियत से पान की दुकान पर कब्जा करके उसकी रोजी-रोटी छीनने का प्रयास कर रहे हैं. जब रोजी रोटी कमाने का साधन ही खत्म हो जाएगा, तब वह अपनी बेटियों और बहनों की शादी आखिर कैसे करेंगे. इसीलिए निर्णय लिया कि बेटे को अगर बेच दूंगा तो बेटियों और बहनों के हाथ पीले कर सकूंगा. इसी संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी पत्र लिखकर इस बारे में जानकारी दी है और मदद की गुहार लगाई है..FIRST PUBLISHED : June 29, 2023, 16:15 IST
Source link
West Bengal Governor calls for judicial probe into Messi event mess
KOLKATA: A day after chaos erupted during Argentine football icon Lionel Messi’s event at Salt Lake stadium in…

