Health

beauty tips to get soft and glowing skin in winter mix these things in bathing water samp | सर्दियों में नहाने का ये तरीका अपनाएंगे तो त्वचा हमेशा रहेगी मुलायम और ग्लोइंग, जानें यहां



कुछ ही दिनों में सर्दियों का मौसम शुरू होने वाला है. सर्दी में सबसे बड़ी स्किन प्रॉब्लम्स ये होती है कि त्वचा रूखी होने लगती है. जिससे त्वचा का निखार भी गायब होने लगता है. लेकिन सिर्फ नहाने के तरीके में बदलाव करके आप इस मौसम में भी मुलायम और ग्लोइंग स्किन प्राप्त कर सकते हैं. जिसके लिए आपको सिर्फ नहाने के पानी में एक चीज मिलानी होगी.
अगर आप नहाने के पानी में नीचे बताई हुई चीजें मिलाते हैं, तो आप नैचुरल तरीके से स्किन को ग्लोइंग और सॉफ्ट बना सकते हैं. आइए इनके बारे में जानते हैं.
ये भी पढ़ें: Oily Skin: ऑयली स्किन से राहत पाने के लिए बार-बार ना धोएं चेहरा, चेहरे पर छिड़कें सिर्फ ये चीज
सर्दियों में ग्लोइंग और मुलायम स्किन पाने के लिए क्या करें? (Winter Tips for Soft and Glowing Skin)अगर आप त्वचा को पोषण व नमी प्रदान करके उसे मुलायम बनाना चाहते हैं, तो नहाने के पानी में निम्नलिखित चीजें मिला सकते हैं.
ग्रीन टीग्रीन टी का सबसे मुख्य इस्तेमाल मोटापे से लड़ने के लिए किया जाता है. लेकिन आप इसे मुलायम और ग्लोइंग स्किन पाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ग्रीन टी में मिलने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को अंदर से मॉश्चराइज करके मुलायम बनाते हैं. आपको बस नहाने के पानी में टी-बैग्स को मिलाना है और कुछ देर बाद इस पानी से नहाना है.
नहाने के पानी में नारियल तेलसर्दियों में नारियल तेल का इस्तेमाल त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसके एंटी-बैक्टीरियल और मॉश्चराइजिंग गुण त्वचा को नमी प्रदान करके मुंहासे, खुजली, रैशेज आदि की समस्या को भी दूर करने में मदद करते हैं. आप एक बाल्टी पानी में 1-2 चम्मच नारियल तेल मिला सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Green Tea Shampoo: घर पर ग्रीन टी से बनाएं होममेड शैंपू, बाल बनेंगे एकदम मजबूत
एप्सम सॉल्ट (Epsom Salt for skin)
भारतीय लोगों के लिए एप्सम सॉल्ट का नाम नया हो सकता है. लेकिन ब्यूटी इंडस्ट्री में इसका इस्तेमाल काफी समय से किया जा सकता है. यह एक प्राकृतिक नमक होता है. जिसका नाम इंग्लैंड के एक शहर के नाम पर रखा गया है. यह नमक त्वचा को डिटॉक्सीफाई करता है और इसमें मौजूद मैग्नीशियम त्वचा को मुलायम बनाता है. नहाने के पानी में एक चम्मच एप्सम सॉल्ट मिला सकते हैं.
जैतून का तेलत्वचा के लिए जैतून का तेल नमी प्रदान करने का काम करता है. इसके साथ ही यह तेल त्वचा की रंगत निखारने में भी मदद कर सकता है. नहाने के पानी में एक चम्मच जैतून का तेल मिला लें या फिर नहाने से पहले शरीर पर जैतून के तेल से मालिश भी कर सकते हैं.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

'PM is frightened of Trump,' Rahul Gandhi says, accuses Modi of outsourcing key decisions
Top StoriesOct 16, 2025

प्रधानमंत्री ट्रंप से डर रहे हैं: राहुल गांधी, मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने महत्वपूर्ण निर्णयों को बाहर से लिया

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार को अपने ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अमेरिका…

Congress begins allotting party symbols, BJP completes list of its 101 candidates
Top StoriesOct 16, 2025

कांग्रेस ने पार्टी के प्रतीकों का आवंटन शुरू किया, भाजपा ने अपने 101 उम्मीदवारों की सूची पूरी कर ली है

बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए बाकी दो दिनों के…

Scroll to Top