01 अबके समय में किसान पारंपरिक फसलों के साथ-साथ वे कम समय में बढ़िया मुनाफा देने वाली फसलों की खेती करने लगे हैं. इस दौरान किसान अब सीजन के तौर पर होने वाली सब्जियों की खेती की तरफ तेजी से रुख कर रहे है. ऐसी ही एक फसल है सेम की, जिसकी खेती से किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं. सेम की अधिक पैदावार लेने के लिए किसानों को उसको सही समय पर खेती और अच्छी किस्मों का चयन करना बेहद जरूरी है, इसकी कुछ ऐसी किस्में हैं, जिसमें न कीट लगते हैं और न ही रोग होता है. इन किस्मों की खेती से किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते है, क्योंकि बाजरों में इसकी डिमांड पूरे साल बनी रहती है. ऐसे में सेम की खेती फायदे का सौदा साबित हो सकती है.
Punjab government suspends Moga additional deputy commissioner over Rs 3 crore land acquisition controversy
CHANDIGARH: The Punjab Government has suspended Additional Deputy Commissioner (ADC) of Moga district, Charumita Shekhar, a 2014-batch Punjab…

