Uttar Pradesh

बदलता मौसम आम के फूल का बन सकता है दुश्मन, कृषि एक्सपर्ट से जानें बचाव के टिप्स



आशीष त्यागी/बागपत: अब किसान आम की फसल की तैयारी में लग गए हैं. लगभग 120 दिन तक चलने वाले आम के सीजन के शुरुआत होते ही किसानों के चेहरे तो खिले हैं. लेकिन, फूल खराब होने की भी चिंता सता रही है. ऐसे में कृषि वैज्ञानिक ने किसानों को आम के फूल के बचाव साझा किए हैं. मामूली सा उपाय कर किसान अपने आम की फसल को सुरक्षित और इसकी उत्पादन क्षमता बढ़ा सकते हैं.

कृषि विज्ञान केंद्र खेकड़ा बागपत के वैज्ञानिक शिवम सिंह ने बताया कि आम के पेड़ों पर फूल आना शुरू हो गए हैं. आम के पेड़ के फूल को कुछ जगह बोर और कुछ जगह मोल कहा जाता है. फूलों के कुछ दिन बाद ही आम पर फल आना शुरू हो जाते हैं. लेकिन, बदलते मौसम के दुष्प्रभाव आम के फूल पर पड़ने लगते हैं. फिलहाल, बरसात और ओलावृष्टि के बाद फसल में कीट लगने और उसके झुलसने की संभावना अधिक बढ़ जाती है. ऐसे में किसान अपनी फसल का पूर्ण रूप से ध्यान रखें. उस पर कीटनाशक दवाई का छिड़काव करते रहें. ऐसे में झुलसा रोग और फूलों के ठीक होने की संभावना बढ़ जाती है.

बदलता मौसम कर रहा फसल को प्रभावितफूल पर झुलसा रोग देखने पर उसमें कार्बेंडाजिम  के साथ मैंकोजेब या प्रोपिनेब का 2 ग्राम प्रति लीटर पानी अथवा ट्राईफ्लॉक्सीस्ट्रोबिन के साथ  टेबूकोनाजोल का 0.5 ग्राम प्रति लीटर पानी मिलाकर उस पर छिड़काव करें. फसल में कीट दिखने पर मोनोक्रोटोफोस या लेम्डा साइलोथ्रिन या क्वीनालफॉस का 1 से 1.5 मिली प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव करना चाहिए.

किसानों को हो सकता है खासा मुनाफाआम की खेती में फूलों से फल लगने तक कई कीट व रोग नुकसान पहुंचाते हैं, जिसका असर आम उत्पादन पर पड़ता है. कृषि वैज्ञानिक शिवम सिंह ने बताया कि इस प्रकार से फसल का पूर्ण रूप से बचाव किया जा सकता है और उत्पादन क्षमता भी अधिक हो जाती है. किसानों को लगातार अपने पेड़ों पर नजर बनाए रखनी है. और कहीं भी झुलसा या कट दिखने पर तुरंत इसका प्रबंध करें. किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए खेकड़ा कृषि विज्ञान केंद्र पर निशुल्क संपर्क कर सकते हैं.
.Tags: Baghpat news, Local18FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 19:09 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 9, 2025

उत्तर प्रदेश का मौसम: उत्तर प्रदेश के मौसम में होने वाला है बड़ा बदलाव, इस दिन से पड़ने वाली है भयंकर ठंड, जानें IMD का ताजा अपडेट

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। सुबह और रात के समय के साथ अब दिन…

authorimg
Uttar PradeshNov 9, 2025

आज का वृषभ राशिफल : नए काम में मिलेगी सफलता, पार्टनर से बढ़ेगा प्रेम, वृषभ राशि वाले गांठ बांध लें ये बात – उत्तर प्रदेश न्यूज

आज का वृषभ राशिफल 9 नवंबर 2025: वृषभ राशि वालों के लिए आज का दिन बेहतरीन होगा। वैदिक…

GHMC Begins Stray Dog Relocation After SC Order
Top StoriesNov 9, 2025

घटना के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद, जीएचएमसी सड़कों से गंदगी हटाने के लिए कुत्तों का पुनर्वास शुरू कर दिया है।

हैदराबाद: शनिवार को ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (जीएचएमसी) ने उच्चतम न्यायालय के हाल ही में दिए निर्देशों के…

Scroll to Top