Uttar Pradesh

मौसम में बदलाव की संभावना है, उत्तर प्रदेश में इस दिन से ठंड की शुरुआत हो सकती है, जिससे कड़ाके की ठंड पड़ सकती है, जानें ताजा अपडेट।

उत्तर प्रदेश में मौसम में शीतलहर और बढ़ते ठंड पर अब ब्रेक लग गई है. हवाओं के बदले रुख के कारण अब गुनगुनी धूप थोड़ी तीखी हुई है. लेकिन मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी आने वाले दिनों में अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान में थोड़ी गिरावट देखी जाएगी.

बीते 24 घंटे में यूपी के इटावा में सबसे कम न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार यहां न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस रहा. इस बारे में जानकारी देते हुए लखनऊ के अमौसी स्थित आंचलिक मौसम केंद्र ने बताया है कि 21 नवंबर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन सुबह के समय कई जिलों में हल्का कोहरा नजर आएगा. हालांकि दिन चढ़ने के साथ अलग-अलग जिलों में मौसम सामान्य होगा.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को आगरा, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, शामली, सीतापुर, अमेठी, रायबरेली, वाराणसी, अयोध्या, सुल्तानपुर, कानपुर, झांसी, ललितपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, आजमगढ़, प्रयागराज, प्रतापगढ़, रामपुर, बरेली, मथुरा, मेरठ, कन्नौज, मैनपुरी, फिरोजाबाद, उन्नाव, हमीरपुर, कौशाम्बी, चित्रकूट, फरुखाबाद, इटावा और बस्ती में हल्के से मध्यम कोहरा सुबह के समय दिखाई दे सकता है, लेकिन दिन चढ़ने के साथ इन जिलों में भी धूप खिलेगी.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी शुक्रवार को दिन चढ़ने के साथ धूप के हल्के तीखेपन का अहसास होगा, हालांकि सुबह सवेरे की शुरुआत कोहरा से ही होगी. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज लखनऊ में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं दिल्ली से सटे नोएडा में भी सुबह के वक्त कोहरा नजर आएगा, लेकिन दिन चढ़ने के साथ कोहरा छटेगा और फिर मौसम सामान्य होगा, लेकिन शाम की शुरुआत से फिर लोगो को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ेगा.

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि नवंबर के आखिरी सप्ताह से यूपी में कड़ाके वाली ठंड दस्तक दे सकती है. बात हाल फिलहाल के दिनों की करें तो यूपी में कोई भी मौसम प्रणाली एक्टिव नहीं है, लिहाजा अगले 4 से 5 दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव यूपी के अलग-अलग शहरों में नहीं देखने को मिलेगा.

You Missed

J&K police raid hospitals, prisons, and chemical stores in crackdown on Delhi blast-linked terror networks
Top StoriesNov 21, 2025

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े आतंकवादी नेटवर्कों पर कार्रवाई में अस्पतालों, जेलों और रसायनिक स्टोरों पर छापेमारी की

जेलों में कैदियों को कट्टर बनाने और अंदरूनी साजिशों को कोऑर्डिनेट करने के प्रयासों की पहचान करने और…

Scroll to Top