बदले नियम, चमकी किस्मत…यूट्यूब की मदद से हिमालयी सेब उगा रहा सहारनपुर का किसान, जानें तरीका

admin

साधारण परिवार में रहने वाली अंजू चौधरी ने कस्बे की ही रेनबो स्कूल खाटूश्याम जी में ही पढ़ाई की थी. अंजू के पिता रामावतार चौधरी गुजरात रहते है और माता भगवती देवी ग्रहणी है.

Last Updated:May 22, 2025, 20:10 ISTApple Farming Tips : किसान शहंशाह आलम ने अपने एक एकड़ खेत में सेब के 80 पेड़ लगा रखे हैं. ये सभी सेब एक खास वैरायटी के हैं, जो हिमाचल के लिए है लेकिन 50 डिग्री तापमान पर भी बंपर पैदावार देती है. X

यूट्यूब से लिया आइडिया और कर डाली सेब की सहारनपुर में खेतीसहारनपुर. ये खबर आपको हैरान कर देगी. कुछ पल के लिए तो यकीन करना मुश्किल होगा, लेकिन सहारनपुर के किसान ने इसे सच कर दिखाया है. उत्तर प्रदेश का सहारनपुर जिला तीन राज्यों हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड की सीमा से घिरा हुआ है. यहां का तापमान हर फसल और सब्जी के लिए अनुकूल माना जाता है. इसलिए यहां के किसान कई प्रकार की फसलें उगाना पसंद करते हैं. सहारनपुर के किसान शहंशाह आलम हिमालय क्षेत्रों में होने वाले सेब की खेती कर रहे हैं. किसान शहंशाह आलम पेश से शिक्षक हैं और किसानी भी करते हैं. उनका मानना है कि परंपरागत खेती से हटकर कुछ अलग उगाया जाए तो किसानों को ज्यादा लाभ होगा.

दे रहा अच्छा फ्रुटिंग 

इसी कड़ी में, उन्होंने सोचा कि क्यों न किसी ऐसी चीज की खेती की जाए जो हटकर हो. उन्होंने यूट्यूब से आइडिया लिया और यूपी की धरती पर हिमालय क्षेत्रों का सेब उगा दिया. शहंशाह आलम मैथमेटिक्स से MSC और सोशियोलॉजी से MA कर चुके हैं. बच्चों को शिक्षा देने के साथ वे साथी किसानों को कुछ अलग प्रकार की खेती कर जागरूक भी कर रहे हैं. शहंशाह अपने खेतों में कई प्रकार के फलों की खेती करते रहे हैं. इस समय वे सेब की खेती में जुटे हैं जो सहारनपुर की जमीन पर भी अच्छी फ्रुटिंग दे रहा है.

इसे भी पढ़ें-इस विधि से उगाएं घर के गमले में सौंफ, बाजारों से नहीं करनी पड़ेगी खरीदारी

इतने रुपये किलो बिक रहा

Local 18 से बात करते हुए किसान शहंशाह आलम कहते हैं कि एक दिन खेत पर बैठे थे और खेती के बारे में सोच रहे थे कि लोग धान, गेहूं, और गन्ना लगा देते हैं क्यों न कुछ नया किया जाए. उन्होंने यूट्यूब खोला और सर्च करना शुरू किया तो उनके सामने सेब की खेती आई. उन्होंने यूट्यूब से सेब की खेती की पूरी जानकारी ली और अपने खेत में सेब की खेती शुरू की. उन्होंने अपने एक एकड़ खेत में 80 पेड़ सेब लगाए. ये सभी सेब की हरिवन 99 वैरायटी हैं, जो हिमाचल में तैयार होती है. इस वैरायटी की खासियत है कि ये 50 डिग्री तापमान पर भी अच्छा फल देता है. सेब के पेड़ उन्होंने 5 साल पहले लगाए थे, जो अब अच्छा फल देने लगे हैं. अभी एक पेड़ से 10 से 15 किलो फल मिल रहे हैं. इस सेब की खास बात ये भी है ये आम से पहले आ जाता है, इसलिए मार्केट में इसकी अच्छी कीमत मिलती है. शहंशाह आलम का ये सेब मंडी में 100 रुपये किलो तक बिकता है.
Location :Saharanpur,Uttar Pradeshhomeagricultureबदले नियम, चमकी किस्मत…यूट्यूब की मदद से सहारनपुर में सेब उगा रहा किसान

Source link