Uttar Pradesh

बदायूं से हो रही है वन्यजीवों के अंगों की तस्करी, हिरन के सींग और हथियारों के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार


 चितरंजन सिंह, बदायूं: उत्तर प्रदेश का बदायूं जिला तस्करों का गढ़ बनते जा रहा है. ताजा मामला बदायूं में जरीफनगर थाना क्षेत्र का है. जहां की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस को हिरन के चार सींग के अलावा डोडा व तमंचा समेत कारतूस बरामद हुए हैं.

वहीं पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि एक आरोपी बदायूं तो दूसरा संभल जिले का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम समेत आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज की है.

पुलिस हिरासत में दो तस्करवहीं पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि थाना जरीफनगर पुलिस दहगवां से दांदरा जाने वाली रोड पर स्थित चौराहे पर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान मुखबिर की सूचना पर बाइक पर सवार दो युवकों को रोकने की कोशिश की गई. बाइक सवार भागे तो पुलिस ने पीछा किया. कच्चे रास्ते पर बारिश के कारण बाइक फिसली तो पुलिस टीम को देख एक युवक बाइक से उतरकर भाग निकला. हालांकि घेराबंदी के बाद दोनों को धर दबोचा गया. आरोपियों के पास से बोरी में डोडा मिला तो पुलिस उसे थाने ले गई. यहां डोडा के अलावा उनके पास से हिरन के चार सींग, राइफल और नौ कारतूस समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं. साथ ही पुलिस ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम अनमोल निवासी गांव सूरजनगला बताया, जबकि दूसरा आरोपी जोगेंद्र निवासी गांव मई हुसैनपुर खाम थाना जुनावई, संभल का रहने वाला है.

आरोपियों की खंगाली जा रही कुंडलीवहीं पुलिस ने आरोपियों के पास से जब्त डोडा की तौल की गई तो उसका वजन 16 किलो निकला. जबकि हिरन के सींग भी काफी कीमती बताए जा रहे हैं. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि डोडा को सस्ते दामों में खरीदते थे और दिल्ली से लेकर संभल तक सप्लाई करके मोटा मुनाफा कमाते थे. एसएसपी ने बताया कि हिरन के सींग कहां से आए और कौन से तस्कर जिले में सक्रिय हैं, इसकी जांच जारी है.
.Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : July 13, 2023, 22:19 IST



Source link

You Missed

Was Fuzzy Zoeller Married? About the Golfer’s Late Wife Diane Zoeller – Hollywood Life
HollywoodNov 29, 2025

फजी ज़ोल्लर का विवाह हुआ था? गोल्फर डायन ज़ोल्लर के बारे में जानकारी – हॉलीवुड लाइफ

फज़ी ज़ोलर की जीवनी: उनकी व्यक्तिगत जिंदगी और परिवार फज़ी ज़ोलर को उनके चैंपियनशिप जीत और गोल्फ कोर्ट…

Scroll to Top