Uttar Pradesh

बदायूं में नाबालिग से गैंगरेप, दुष्कर्म के बाद दो भाइयों ने छत से फेंका, पीड़िता की हालत गंभीर



हाइलाइट्सथाना अलापुर क्षेत्र में 15 साल की नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप की वारदातकिशोरी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गयाबदायूं. उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद के थाना अलापुर क्षेत्र में 15 साल की नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप की वारदात के बाद उसे छत से फेंक दिया गया. किशोरी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़िता के परिजनो की तहरीर पर 323, 504, 506, 376, 5j (ii) और धारा 6 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

बदायूं के थाना अलापुर क्षेत्र के एक वार्ड में मंगलवार रात अपने परिवार के साथ खाना खाकर 15 वर्षीय किशोरी सो गई थी. रात में 1 बजे वह अपने मकान के पास प्लाट में बने शौचालय में गई थी. तभी वहां पहले से घात लगाए बैठे कस्बे के राजीव और आशीष ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और अपने खाली पड़े मकान में ले गए. फिर दुष्कर्म किया. दुष्कर्म करने के बाद किशोरी को छत से खाली पड़े प्लाट में फेंक दिया और अपने घर चले गए.

उधर परिजनों की आंख खुली तो किशोरी को गायब देख परिजनों के होश उड़ गए. तुरंत परिजनों ने इधर-उधर तलाश किया तो किशोरी प्लॉट में बेहोशी की हालत में पड़ी मिली, जिसके तन पर कपड़े नहीं थे और वह खून से लथपथ थी. परिजन तुरंत गंभीर हालत में बुधवार सुबह उसे अस्पताल लेकर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. किशोरी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उधर आरोपी बेधड़क होकर घूम रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. फिलहाल किशोरी जिंदगी और मौत से लड़ रही है. उसकी हालत गंभीर है.

इस मामले में दातागंज का कृष्ण कुमार तिवारी का कहना है पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है. पीड़िता के पिता ने बताया कि पीड़िता के साथ रेप के बाद छत से फेंका गया है, जिसकी जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
.Tags: Badaun news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : March 28, 2024, 09:14 IST



Source link

You Missed

authorimg

Scroll to Top