Last Updated:December 23, 2025, 20:11 ISTSchools closed in Chandauli: चंदौली जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित समस्त परिषदीय विद्यालयों, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों तथा सभी बोर्ड के सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों में प्री-प्राइमरी/नर्सरी से कक्षा 08 तक की कक्षाओं का पठन-पाठन दिनांक 26 दिसंबर 2025 तक स्थगित रहेगा. यह निर्णय बच्चों को शीत लहर, ठंड और घने कोहरे से होने वाली संभावित बीमारियों से बचाने के उद्देश्य से लिया गया है.Schools closed in UP: चंदौली जिले में लगातार बढ़ती शीत लहर और घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है. अधिक ठंड और तापमान में भारी गिरावट को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बड़ा निर्णय लिया है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अनुमति दिनांक 23.12.2025 के क्रम में आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत यह आदेश जारी किया गया है.
जारी आदेश के अनुसार चंदौली जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित समस्त परिषदीय विद्यालयों, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों तथा सभी बोर्ड के सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों में प्री-प्राइमरी/नर्सरी से कक्षा 08 तक की कक्षाओं का पठन-पाठन दिनांक 26 दिसंबर 2025 तक स्थगित रहेगा. यह निर्णय बच्चों को शीत लहर, ठंड और घने कोहरे से होने वाली संभावित बीमारियों से बचाने के उद्देश्य से लिया गया है.
शिक्षकों का नहीं रहेगा अवकाशहालांकि, विद्यालयों में शिक्षण कार्य स्थगित रहने के बावजूद शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को पूरी तरह अवकाश नहीं दिया गया है. आदेश में स्पष्ट किया गया है कि समस्त कार्यरत शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं अन्य कर्मचारी प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहेंगे. इस दौरान वे विद्यालय से संबंधित आवश्यक प्रशासनिक एवं शैक्षणिक कार्यों का संपादन करेंगे.
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दिया ये आदेशइन कार्यों में विशेष रूप से एस.आई.आर. (स्कूल सूचना रिपोर्ट), ऑनलाइन प्रशिक्षण, अर्द्धवार्षिक परीक्षा के परीक्षाफल की तैयारी, डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) से संबंधित कार्य, यू-डायस (अपार) फीडिंग, जीरो पॉवर्टी से जुड़े कार्य एवं अन्य निर्देशित दायित्वों का निर्वहन शामिल है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी संबंधितों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
अभिभावकों ने ली राहत की सांसजिला प्रशासन के इस निर्णय से अभिभावकों ने राहत की सांस ली है. वहीं, शिक्षकों से यह अपेक्षा की जा रही है कि वे विद्यालयी कार्यों को समयबद्ध और जिम्मेदारी के साथ पूर्ण करें. प्रशासन ने मौसम की स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखने की बात भी कही है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर आगे भी उचित निर्णय लिया जा सके.About the AuthorManish Raiकाशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. अभी लोकल18 यूपी के कॉर्डिनेटर की…और पढ़ेंLocation :Chandauli,Uttar PradeshFirst Published :December 23, 2025, 20:11 ISThomeuttar-pradeshचंदौली में कोहरा और ठंड का कहर जारी, कक्षा 8 तक के सभी स्कूल इतने दिन तक बंद

