आदित्य कुमार/नोएडा. शहर में जब एक महिला को शादी के तीन साल बाद भी कोई संतान नहीं हुई तो ससुराल वाले ताने मारने लगे. नौबत यहां तक आ गई कि महिला को घर से निकालने की धमकी भी मिलने लगी. आए दिन होने वाली किचकिच से परेशान होकर महिला ने ऐसा कदम उठाया कि जिसने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया.नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के ईएसआई हॉस्पिटल में एक सप्ताह पहले एक नवजात बच्चे की चोरी की घटना सामने आई थी. नोएडा डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि कि गुरुवार को पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया है. बच्चे को भी बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है. रानी नाम की एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है.बच्चे की चाहत में हॉस्पिटल से चुराया बच्चाडीसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि इशरत नाम की एक महिला को एक हफ्ते पहले बेटा हुआ था. उसके नवजात को ईएसआई अस्पताल से कोई उठा कर ले गया था. इस मामले में जांच के बाद रानी नाम की महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रानी ने पूछताछ में बताया है कि उसकी शादी लगभग तीन साल पहले शौकत से हुई थी. शादी के तीन साल बाद भी उसके कोई बच्चा नहीं हुआ. इस कारण उसके ससुराल वाले परेशान कर रहे थे. उन्हें घर से निकालने की धमकी दे रहे थे. इस कारण से उसने बच्चा चुराया था.300 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद मामला खुलानोएडा एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि आरोपी महिला ने बताया कि शादी के बाद दो बार मिसकैरेज हो गया था. इस से वह परेशान थी. उसने घर में बताया था कि उसका बच्चा होने वाला है और वह ईएसआई में भर्ती है, इसलिए वह पहले से यहां घूम भी रही थी. एडीसीपी के अनुसार, इस मामले को सुलझाने के लिए 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए थे. गुरुवार को रानी को जेल भेज दिया गया है. वहीं पुलिस ने बताया कि अगर आरोपी महिला शिकायत करती है तो उसके ससुराल वालों के खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है..FIRST PUBLISHED : June 01, 2023, 23:19 IST
Source link
ट्रंप ने नाइजीरिया को चेतावनी दी है; कई लोग इस कदम का स्वागत करते हैं
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नाइजीरिया की सरकार को ईसाईयों के खिलाफ हो रहे हिंसक हमलों…

