Uttar Pradesh

बच्‍चों ने खेली ऐसी स्‍पेशल होली…, सब हो गए भावुक, कहा- काश ऐसा नहीं होता



प्रयागराज. संगम नगरी प्रयागराज में सेरेब्रल पालसी ग्रसित बच्चों के लिए शुक्रवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सेरेब्रल पालिसी की बीमारी से प्रभावित बच्चों ने जमकर होली के गानों पर थिरकते हुए फूलों की होली खेली और एक दूसरे को अबीर गुलाल भी लगाया. मंच पर अबीर -गुलाल व फूलों के साथ ये शारीरिक रूप से अक्षम बच्चों और अभिभावकों ने जमकर धमाल मचाया है. समारोह में होली के रंगो की फुहार और फूलों की बारिश के बीच मस्ती करते इन बच्चों के लिए आज का दिन बेहद ही खास बन गया.

त्रिशला फाउंडेशन में आये बांग्लादेश, नेपाल, घाना के विदेशी मेहमानों ने भी इस समारोह में होली के रंगों का जमकर लुत्फ उठाया. होली मिलन समारोह में बच्चों के चेहरों की चमक देखकर उनके अभिभावक भी खुशी से झूम उठे और उन्होंने बच्चों के साथ मिलकर न सिर्फ मस्ती की बल्कि होली के परम्परागत गीतों पर भी खूब धमाल मचाया. अबीर गुलाल से सजे माहौल में सेरेब्रल पालसी से प्रभावित बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियाँ कर समारोह में उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया.

बच्चों ने संगीत, नृत्य, ग्रुप डांस, कविता से सबका मन मोह लियाकार्यक्रम की शुरुवात स्वागत गीत के साथ की गई. उसके बाद सेरेब्रल पालिसी से ग्रसित बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों संगीत, नृत्य, ग्रुप डांस, कविता और शायरी से अपनी प्रतिभा का रंग इस होली के रंग में कुछ इस तरह घोला की कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोग भाव विभोर हो उठे. होली मिलन समारोह में भारत के विभिन्न राज्यों की छवि देखने को मिली. इस कार्यक्रम में अलग-अलग राज्यों से आये परिवारों ने राज्य के परंपरागत नृत्य की प्रस्तुति कर अपने-अपने राज्यों की संस्कृति को दर्शाया.

पारम्परिक ढोल मजीरों के साथ होली पर लोक गीत गाएसेरेब्रल पालिसी से प्रभावित अवंतिक ने जहां गीत की प्रस्तुति कर लोगों के मन को भाव विभोर कर दिया. वहीं सेरेब्रल पालिसी चाइल्ड भूमि ने अपने डांस से माहौल को खूबसूरत बना दिया. जयेंका यादव जी ने त्रिशला फाउंडेशन के ऊपर स्व-लिखित कविता सुनाकर अपना भाव प्रगट किया. इसी के साथ सेरेब्रल पालिसी प्रभावित बच्चों की मम्मियों ने भी होली गीत पर नृत्य कर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. पारम्परिक ढोल मजीरों के साथ होली पर लोक गीत गाये. इस मौके पर बच्चों के रंग गुलाल से खेलने के साथ ही उन पर बरस रहीं फूलों की पंखुड़ियों ने ऐसा अहसास करवाया मानो प्रकृति भी इन नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ झूम उठी हो.

अभिभावकों ने भी की स्‍पेशल बच्चों की हौसला अफजाईदरअसल जन्म के बाद से ही ये बच्चे सेरेबल पालसी से ग्रसित है जिसके चलते ये बच्चे पहले तो चल फिर भी नहीं सकते थे, लेकिन प्रयागराज के त्रिशला फाउंडेशन ऐसे बच्चों के इलाज के लिए सामने आया और अब ये बच्चे इलाज के बाद अपने पैर पर न केवल खड़े होने में सक्षम है बल्कि होली मिलन समारोह में जमकर थिरक भी रहे हैं. इस मौके पर स्‍पेशल बच्चों के अभिभावकों ने भी इनकी खूब हौसला अफजाई की. सेरेब्रल पालिसी ग्रस्त बच्चे होली के गानों होलिया में उड़े गुलाल और रंग बरसे जैसे लोकप्रिय गानों पर नाचते रहे और उनके चेहरों की प्यारी मुस्कान को देखकर शहर के लोग भावुक हो गए और बच्चों के साथ अपने को रोक न पाए और जमकर मस्ती की गई.

बच्‍चों का उत्‍साह बढ़ाने की कोशिशरंग, गुलाल और अबीर उड़ा कर बच्चों के साथ लुत्फ उठाया. बच्चों के साथ उनके अभिभावकों ने भी कार्यक्रम का जमकर लुत्फ उठाया. त्रिशला फाउंडेशन के निदेशक डॉ जितेन्द्र जैन और उनकी पत्नी संस्था की सचिव डॉ वरिदमाला के मुताबिक ऐसे आयोजनों से विशिष्ट बच्चों का जहां उत्साह बढ़ता है. वहीं वे भी सामान्य बच्चों की तरह आगे बढ़ने की कोशिश करते हैं.
.Tags: Allahabad news, Divyang movement, Hindi news, Hindi news india, Hindi news live, Holi celebration, Holi festival, Holi news, Latest hindi news, Prayagraj, Prayagraj Latest News, Prayagraj News, Prayagraj News Today, Prayagraj Sangam, Today hindi newsFIRST PUBLISHED : March 22, 2024, 22:20 IST



Source link

You Missed

Rana Daggubati’s Spirit Media makes Hindi debut with Manoj Bajpayee starrer; unveils five-film slate
EntertainmentNov 5, 2025

रणवीर सिंह की प्रोडक्शन कंपनी ज़ी स्टूडियो के साथ सहयोग करेगी राणा दग्गुबाती की स्पिरिट मीडिया; मनोज बाजपेयी अभिनीत फिल्म के साथ हिंदी में डेब्यू करेगी

कान्हा जैसी फिल्मों के साथ-साथ हमारे द्वारा समर्थन दिए जा रहे अन्य फिल्मों के निर्माण में भी हमें…

Punjab MP Amarinder Warring booked over casteist remarks against late leader Buta Singh
Top StoriesNov 5, 2025

पंजाब सांसद अमरिंदर वारिंग के खिलाफ बीते नेता बुटा सिंह के खिलाफ जातिवादी टिप्पणियों के मामले में केस दर्ज

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा विरिंग के खिलाफ ‘जातिवादी टिप्पणियों’ के…

Scroll to Top