ICC ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) इसी साल अक्टूबर-नवंबर के बीच भारत में खेला जाना है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की शनिवार (27 मई) को अहमदाबाद में आयोजित विशेष आम बैठक (BCCI SGM) के बाद इस टूर्नामेंट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान कब किया जाएगा इसका फैसला हो गया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस तारीख को होगा शेड्यूल का ऐलानमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2023 के फाइनल के बाद वनडे वर्ल्ड कप की वेन्यू का ऐलान हो सकता है. वहीं, वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) के फाइनल के बाद किया जाएगा. ये महामुकाबला लंदन में 7 जून से 11 जून तक भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच खेला जाएगा.
इस तारीख से टूर्नामेंट की हो सकती है शुरूआत
आईसीसी पुरुष वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023)पांच अक्टूबर से शुरू हो सकता है और फाइनल 19 नवंबर को खेला जा सकता है. वहीं, पहले आई रिपोर्ट के मुताबिक 2023 वर्ल्ड कप में तीन नॉकआउट मैचों समेत कुल 48 मैच खेले जाएंगे. बीसीसीआई ने इस बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए कम से कम एक दर्जन वेन्यू चुन सकता है. जिसमें बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, दिल्ली, धर्मशाला, इंदौर, मुंबई और राजकोट शामिल हैं.
आठ टीमों ने किया वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में कुल 10 टीमें होंगी. इसमें भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और दक्षिण अफीक्रा की टीमें रैंकिग के हिसाब से विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. वहीं, जिम्बाब्वे में 18 जून से 9 जुलाई तक होने वाले क्वालीफायर इवेंट में 10 टीमें वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दो शेष स्थानों के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगीं.

NCB asks states to trace 16,000 overstaying foreigners
NEW DELHI: The Narcotics Control Bureau (NCB) has asked all states and Union Territories (UTs) to identify nearly…