Shubman Gill Gujarat Titans: आईपीएल 2025 के 35वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शानदार जीत हासिल की. यह सात मैचों में उसकी पांचवीं जीत थी. वह 10 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गया. इस मैच को जीतने के बाद टीम के लिए एक बुरी खबर आई. बीसीसीआई ने कप्तान शुभमन गिल पर बड़ा जुर्माना लगाया.
आईपीएल ने जारी किया बयान
शुभमन गिल को धीमी ओवर गति बनाए रखने का दोषी पाया गया. गुजरात ने इस सीजन में पहली बार ऐसी गलती की है. आईपीएल ने एक बयान में कहा, ”चूंकि यह इस सीजन में उनकी टीम का पहला अपराध था, इसलिए आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत, जो न्यूनतम ओवर रेट अपराधों से संबंधित है, गिल पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.”
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड में ‘तुरुप का इक्का’ साबित होगा ये खूंखार गेंदबाज! अकेले ही अंग्रेजों के उड़ा देगा परखच्चे
इन कप्तानों पर लगा जुर्माना
गिल अब उन कप्तानों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन पर इस सीजन में धीमी ओवर गति के लिए दंड लगाया गया है. इस लिस्ट में अक्षर पटेल (दिल्ली कैपिटल्स), संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स), रजत पाटीदार (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू), ऋषभ पंत (लखनऊ सुपर जायंट्स), रियान पराग (आरआर) और हार्दिक पांड्या (मुंबई इंडियंस) शामिल हैं. हालांकि पिछले साल के विपरीत, इस बार आईपीएल ने दोहराए गए अपराधों के लिए खिलाड़ियों के बैन को हटा दिया है और इसके स्थान पर जुर्माने, डिमेरिट पॉइंट्स और इन-गेम पेनल्टी को लागू किया है.
ये भी पढ़ें: चंद दिनों में खत्म हो जाएगा इन दिग्गजों का करियर? IPL 2025 के बाद ले सकते हैं संन्यास
बटलर ने गुजरात को दिलाई जीत
गिल ने अहमदाबाद की गर्म परिस्थितियों में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दिल्ली ने 8 विकेट पर 203 रन बनाए, जिसका पीछा करते हुए गुजरात ने सात विकेट और चार गेंद शेष रहते करते हुए मैच जीत लिया. जोस बटलर को 54 गेंदों में नाबाद 97 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. शुभमन गिल का बल्ला नहीं चला और वह 5 गेंद पर 7 रन बनाकर आउट हो गए.
Tharoor questions Lucknow venue after India–South Africa T20I abandoned due to smog; Gill set to miss final
Congress leader Shashi Tharoor on Wednesday commented on the fourth T20 International between India and South Africa being…

