Sports

BCCI takes a U-turn will not boycott the meeting With PCB chairman Mohsin Naqvi will India play in Asia Cup | Asia Cup: बीसीसीआई ने मारा यू-टर्न, मीटिंग का नहीं करेगा बायकॉट, एशिया कप में खेलेगा भारत?



BCCI Asia Cup: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एशिया कप को लेकर एक बड़ा यू-टर्न लिया है. गुरुवार (24 जुलाई) को ढाका में होने वाली एशिया कप बैठक का शुरू में बहिष्कार करने के बाद बोर्ड अब इसमें वर्चुअली शामिल होने जा रहा है. उसने पहले इस बैठक में भाग नहीं लेने का फैसला किया था. ऐसी उम्मीद है कि एशिया कप पर अंतिम फैसला इस बैठक में लिया जाएगा.
राजीव शुक्ला बैठक में लेंगे भाग
भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय सीमा पर तनाव चल रहा है. इस कारण टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ खेलना तय नहीं है. भारतीय फैंस किसी तरह का मैच पाकिस्तान से नहीं चाहते हैं. इंडिया टुडे के सूत्रों ने बताया है कि बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला कल इस बैठक में भारतीय क्रिकेट बोर्ड का प्रतिनिधित्व करेंगे. इससे पहले बीसीसीआई और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के कई अन्य सदस्यों ने बैठक के स्थान को लेकर चिंता जताते हुए बैठक का बहिष्कार करने का फैसला किया था.
भारत-बांग्लादेश में तनाव
भारत और बांग्लादेश के रिश्ते भी इन दिनों अच्छे नहीं हैं. पड़ोसी देशों के बीच व्यापार-संबंधी तनाव चल रहा है. 17 मई को भारत सरकार ने बांग्लादेश से तैयार कपड़ों और प्रसंस्कृत खाद्य पदार्थों सहित सामानों पर प्रमुख आयात मार्ग प्रतिबंधों की घोषणा की थी. विदेश व्यापार महानिदेशालय की अधिसूचना के अनुसार, उत्तर-पूर्वी एकीकृत चेक पोस्ट के माध्यम से भारत में कोई भी तैयार कपड़ों का उत्पाद नहीं लाया जा सकेगा. इस कदम को बांग्लादेश द्वारा अप्रैल में लगाए गए इसी तरह के प्रतिबंध के जवाब के रूप में देखा गया था.
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का AK-47…कपिल देव-योगराज सिंह के क्लब में अंशुल कंबोज की स्पेशल एंट्री, हरियाणा के लाल ने किया कमाल
बैठक के स्थान को लेकर विवाद
इससे पहले 19 जुलाई को बीसीसीआई ने एसीसी और बैठक के अध्यक्ष पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख मोहसिन नकवी को आधिकारिक तौर पर सूचित किया था कि यदि बैठक ढाका में आयोजित की जाती है तो वह इसमें भाग नहीं लेगा. यह फैसला भारत और बांग्लादेश के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के कारण लिया गया था.
ये भी पढ़ें: करुण नायर से भी खराब किस्मत… कमबैक तो दूर टेस्ट खेलने को तरसा ये बेताज बादशाह, आखों के सामने 15 साथियों का डेब्यू
भारतीय टीम के बांग्लादेश जाने की संभावना नहीं
दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों ने भारत बनाम बांग्लादेश सफेद गेंद सीरीज को भी अधर में लटका दिया है. इंडिया टुडे के सूत्रों ने बताया है कि सरकार ने बीसीसीआई को दौरे पर आगे न बढ़ने की सलाह दी है, जिसके बाद भारतीय टीम के बांग्लादेश जाने की संभावना नहीं है. इस बीच भारत के अलावा श्रीलंका, ओमान और अफगानिस्तान के क्रिकेट बोर्डों ने भी बैठक के स्थान को लेकर चिंता जताई है. इसमें समान आपत्तियां बताई गई हैं. बढ़ते विरोध के बावजूद एसीसी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी बांग्लादेश में बैठक आयोजित करने पर अड़े हुए थे. वहां इस समय पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश सीरीज खेली जा रही है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 18, 2025

मुजफ्फरपुर में मुंबई जैसा ‘हाइटेक धोबी घाट’… 70 धोबी एक साथ करेंगे काम, गंदे पानी का होगा वैज्ञानिक तरीके से निपटारा

Last Updated:December 18, 2025, 10:18 ISTMuzaffarpur Hi-Tech Dhobi Ghat : मुजफ्फरपुर नगर निगम ने सिकंदरपुर मरीन ड्राइव पर…

Scroll to Top