Sports

bcci take action against team india players and give advice ind vs england test rohit sharma | Ind vs Eng: इंग्लैंड में घूमना टीम इंडिया को पड़ा भारी, BCCI ने इन खिलाड़ियों को जमकर लगाई फटकार!



BCCI On India vs England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले इकलौते टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया की टेंशन खत्म ही नहीं हो रही हैं. कप्तान रोहित शर्मा के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) एक्शन में आ गया है. बीसीसीआई ने कुछ खिलाड़ियों को फटकार लगाई है और अहम सलाह भी दी है. 
इन खिलाड़ियों को लगी फटकार
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कोरोना की चपेट में आने के बाद से ही बीसीसीआई (BCCI) एक्शन में आ गया है. बीसीसीआई ने उन खिलाड़ियों को फटकार लगाई है जो इंग्लैंड में बाहर घूमते दिखाई दिए थे. इस दौरे की शुरुआत से पहले ही तीन खिलाड़ी अभी तक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, इसलिए बोर्ड ने खिलाड़ियों से इंडोर में रहने की सलाह भी दी है. 
पब्लिक प्लेस में ना जाने की सलाह
इंग्लैंड क्रिकेट ने भी बायो बबल वाले कल्चर को हटा रखा है, इसलिए खिलाड़ी बाहर घूमते दिखाई दिए थे. बीसीसीआई के एक सूत्र ने एएनआई को बताया, ‘बीसीसीआई ने कुछ खिलाड़ियों को बाहर घूमने की आदत की वजह से लताड़ लगाई है. पिछले कुछ दिनों में ऐसी कई तस्वीरें सामने आईं, जिसमें कुछ खिलाड़ी सार्वजनिक रूप से प्रशंसकों के साथ तस्वीरें क्लिक कर रहे थे. यह खतरनाक हो सकता है. हमने उन्हें अंदर ही रहने की सलाह दी है. अगर इसके बावजूद खिलाड़ी अनावश्यक बाहर घूमते हुए पाए गए तो उन्हें एहतियात बरतने को कहा जाएगा.’
1 जुलाई से खेला जाएगा मुकाबला
भारत और इंग्लैंड के बीच एक जुलाई से बर्मिंघम में टेस्ट मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया (Team India) ने इस बड़े टेस्ट मैच से पहले 4 दिन का प्रैक्टिस मैच खेला. वहीं इस सीरीज की बात की जाए तो, इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है. ये सीरीज पिछली साल शुरू हुई थी, लेकिन कोरोना की वजह से आखिरी टेस्ट मैच नहीं खेला जा सका था. इस टेस्ट के बाद दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 वनडे भी खेले जाएंगे. 



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top