Sports

BCCI Secretary Jay Shah Announces Hike in Match Fee for Indian Domestic Cricketers, after Coronavirus Crisis | BCCI ने लिया दिल जीतने वाला फैसला, कोरोना की मार झेल रहे भारतीय क्रिकेटर्स की सैलरी में बंपर इजाफा



नई दिल्ली: बीसीसीआई (BCCI) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से कम पीरियड का कर दिए गए 2020-21 सीजन से प्रभावित घरेलू क्रिकेटरों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. खिलाड़ियों को 50 फीसदी एक्ट्रा मैच फीस दी जाएगी, इसके साथ ही आने वाले सीजन के लिए फीस में इजाफा किया गया.
घरेलू खिलाड़ियों के लिए बड़ी राहत
कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) के कारण पिछले साल पहली बार रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का आयोजन नहीं हो पाया था जिससे कई भारतीय क्रिकेटरों को वित्तीय परेशानियों का सामना करना पड़ा. इन खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई के मुआवजे का लंबे वक्त से इंतजार था.
यह भी पढ़ें-भारत के इस प्लेयर से थर-थर कांप रहा है पाकिस्तान! टी-20 वर्ल्ड कप में साबित होंगे ‘डेंजर मैन’

मैच फीस में बंपर इजाफा
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट करके कहा, ‘जिन क्रिकेटरों ने 2019-20 के घरेलू क्रिकेट सीजन में हिस्सा लिया था उन्हें 2020-21 सत्र के लिए मुआवजे के तौर पर 50 फीसदी एक्ट्रा मैच फीस दी जाएगी.’ मुआवजे देने और मैच फीस में बढ़ोतरी करने का फैसला सोमवार को बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल की बैठक में किया गया.
 
Cricketers who participated in 2019-20 Domestic Season will get 50 per cent additional match fee as compensation for season 2020-21 lost due to COVID-19 situation #BCCIApexCouncil
— Jay Shah (@JayShah) September 20, 2021

इन खिलाड़ियों की मैच फीस दोगुनी
जिन रणजी खिलाड़ियों ने 40 से ज्यादा मैच खेले हैं उनकी मैच फीस तकरीबन दोगुनी हो गई है जिसका मतलब है कि खिलाड़ी एक मैच से दो लाख 40 हजार रुपये कमा सकते हैं. जिन खिलाड़ियों ने 21 से 40 मैच खेले हैं उन्हें प्रतिदिन 50 हजार रुपये जबकि इससे कम तजुर्बा रखने वाले क्रिकेटरों को प्रतिदिन 40 हजार रुपये मिलेंगे.
सीनियर प्लेयर्स को फायदा
बोर्ड के इस कदम से अंडर-16 से लेकर सीनियर स्तर तक लगभग 2000 क्रिकेटरों को फायदा मिलेगा. बीसीसीआई सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) ने इसके साथ ही कहा कि घरेलू खिलाड़ियों को बढ़ी हुई मैच फीस का भुगतान किया जाएगा.
जय शाह ने जताई खुशी
इस ऐलान के मुताबिक अंडर-23 और अंडर-19 क्रिकेटरों को क्रमश: 25,000 और 20,000 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे. जय शाह (Jay Shah) ने कहा, ‘मुझे घरेलू क्रिकेटरों की मैच फीस में बढ़ोतरी करने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.’
 

पहले कितनी थी फीस?
इससे पहले रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने वाले खिलाड़ी को 35,000 रुपये प्रतिदिन मिलते थे. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई प्रति मैच 17,500 रुपये भुगतान करता था.
फीमेल क्रिकेटर्स की भी फीस बढ़ी
बीसीसीआई (BCCI) ने इसके साथ ही महिला क्रिकेटरों (Female Cricketers) के लिए भी नए फीस की घोषणा की और सीनियर खिलाड़ियों को अब प्रति मैच 12,500 रुपये के बजाय 20,000 रुपये मिलेंगे.
इन दिग्गजों ने किया अहम फैसला
मैच फीस में बढ़ोतरी एक कार्यसमिति की सिफारिश पर की गई जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन, युद्धवीर सिंह, संतोष मेनन, जयदेव शाह, अविषेक डालमिया, रोहन जेटली और देवजीत सैकिया शामिल थे.



Source link

You Missed

Rlys to allocate 1st 15-minute time slot for Aadhaar-authenticated user IDs
Top StoriesSep 16, 2025

भारतीय रेलवे 15 मिनट का पहला समय स्लॉट आधार-प्रमाणित उपयोगकर्ता आईडी वाले उपयोगकर्ताओं के लिए आवंटित करेगा

रेलवे द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़े समस्या के पैमाने को उजागर करते हैं। रेलवे ने 5,796 लोगों को गिरफ्तार…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

कानपुर समाचार: 200 से अधिक अधिकारियों के खिलाफ 110 घंटे की रेड, 350 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा, मिर्जा ग्रुप ने कैसे खेला जुआ

कानपुर में मिर्जा ग्रुप पर आयकर विभाग की छापेमारी, 350 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी पकड़ी कानपुर…

Scroll to Top