नई दिल्ली: बीसीसीआई ने एक कड़ा फैसला लेते हुए दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाकर धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाया है. कई दिग्गज खिलाड़ियों के बीच इस बात को लेकर बहस चल रही है कि कोहली को कप्तानी से हटाने का फैसला सही है या गलत. बीसीसीआई (BCCI) ने अचानक ये फैसला लेकर सभी को चौंका दिया था. इस बात के विराट कोहली के फैंस नाराज हो गए और ट्विटर पर #शेम ऑन बीसीसीआई ट्रेंड करने लगा था. अब BCCI ने एक बड़ा फैसला लेते हुए विराट कोहली के फैंस को खुश कर दिया है.
बीसीसीआई ने लिया ये फैसला
जब से बीसीसीआई ने विराट कोहली को कप्तानी से हटाया था, तभी से उसकी आलोचना हो रही थी. अब बीसीसीआई ने ट्विटर पर कोहली को भारतीय टीम की कप्तानी करने के लिए थैंक्यू कहा है. बीसीसीआई ने ट्वीट किया, ‘एक लीडर जिसने जुनून, साहस और दृढ़ निश्चय के साथ टीम का नेतृत्व किया और भारत को टॉप पर पहुंचाया. थैंक्यू कप्तान विराट कोहली.’ साथ ही, बीसीसीआई ने विराट के कप्तानी रिकॉर्ड की भी फोटो शेयर की. जिससे उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है.
A leader who led the side with grit, passion & determination.
Thank you Captain @imVkohli!#TeamIndia pic.twitter.com/gz7r6KCuWF
— BCCI (@BCCI) December 9, 2021
ऐसा है कोहली का कप्तानी रिकॉर्ड
विराट कोहली की अगवाई में भारतीय टीम ने 95 मैच खेले हैं, जिसमें 65 में जीत हासिल की और 27 में हार का सामना करना पड़ा. एक मैच टाई रहा और 2 मैचों का कोई भी नतीजा नहीं निकला, लेकिन वो अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जिता पाए. 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान ने उन्हीं की कप्तानी टीम इंडिया को 10 विकेट से हरा दिया है. वह पाकिस्तान से वर्ल्ड कप में मात खाने वाले पहले कप्तान बने.
कोहली हैं शानदार बल्लेबाज
भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार हैं. वह बहुत ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं. तीनों फॉर्मेट में 50 मैच जीतने वाले वह दुनिया के इकलौते क्रिकेटर हैं. उनके फैंस प्यार से उन्हें चेस मास्टर बुलाते हैं. कोहली ने भारत की तरफ से खेलते हुए 97 टेस्ट में 7801 रन, 254 वनडे 12169 रन और 95 टी20 मैचों में 3227 रन बनाए हैं. तीनों ही फॉर्मेट में उनका बैटिंग औसत 50 से ऊपर का है.
रोहित बने नए कप्तान
विराट कोहली को हटाकर रोहित शर्मा को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है. जब विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद टी20 टीम के कप्तानी छोड़ दी थी. उसके बाद रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाया गया था. अब वनडे की कमान भी रोहित शर्मा को सौंप दी गई है. रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल का खिताब हैं. रोहित गेंदबाजी में बहुत ही अच्छे तरीके से बदलाव करते हैं. वह आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं.
Source link
Chouhan calls opposition uproar over VB-G RAM G Bill ‘disgraceful,’ accuses Opposition MPs of mobocracy
The Lok Sabha was adjourned for the day on Thursday following the passage of the VB-G RAM G…

