Sports

BCCI संन्यास के लिए… रोहित-विराट पर राजीव शुक्ला की दो टूक, ODI को लेकर दिया ये अपडेट



BCCI: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मई के महीने में रिटायरमेंट लिया. पहले रोहित शर्मा ने टेस्ट से संन्यास का ऐलान महज एक इंस्टाग्राम स्टोरी से किया. इसके 5वें दिन ही विराट कोहली ने इंस्टा पर भावुक पोस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान किया. इसके बाद सबसे बड़ा टारगेट बीसीसीआई था, अब राजीव शुक्ला ने इस मुद्दे पर खुलकर बाती की है. चारो तरफ एक ही सवाल थे कि क्या रोहित-विराट के रिटायरमेंट में बीसीसीआई का हाथ है, लेकिन अब राजीव शुक्ला ने सब क्लियर कर दिया है. 
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिली हार
रोहित-विराट के संन्यास की वजह ऑस्ट्रेलिया दौरा भी हो सकता है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को सालों बद करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के चलते भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर हुई. रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन इस सीरीज में टारगेट पर रहा. यहां तक रोहित को बीच सीरीज में कप्तान होते हुए ड्रॉप करना पड़ा. 
संन्यास के मूड में नहीं थे हिटमैन
रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ड्रॉप होने के बाद संन्यास के चर्चे तेज हुए थे. लेकिन उस दौरान हिटमैन ने ऐसी अफवाहों को खारिज कर दिया था. उन्होंने साफ कहा था कि संन्यास नहीं ले रहे हैं. लेकिन आईपीएल के बीच उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. कोहली के रिटायरमेंट के बाद मुद्दा तूल पकड़ गया और टारगेट पर बीसीसीआई था. राजीव शुक्ला ने बताया कि किसी खिलाड़ी को बीसीसीआई संन्यास के लिए नहीं कहता. 
ये भी पढे़ं… IND vs ENG सीरीज में दूसरे करुण नायर की एंट्री… 8 साल बाद आया बुलावा, चौथे टेस्ट में गोल्डन चांस
क्या बोले राजीव शुक्ला? 
राजीव शुक्ला ने एनआई से बात करते हुए कहा, ‘मैं एक बार फिर क्लियर कर देता हूं. हम सबको भी रोहित और विराट की कमी खलती है. लेकिन रोहित और विराट ने खुद यह फैसला किया है. बीसीसीआई की पॉलिसी होती है हम कभी किसी खिलाड़ी से संन्यास के लिए नहीं कहते, यह खिलाड़ी के ऊपर होता है कि वह कब संन्यास लेगा. इन दोनों का यह खुद का फैसला था, खुद उन्होंने रिटायरमेंट लिया है. हमें हमेशा उनकी कमी खलती रहेगी. लेकिन अच्छी बात है कि वह वनडे के लिए मौजूद रहेंगे.’



Source link

You Missed

Scroll to Top