Bengaluru Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का विक्ट्री सेलिब्रेशन तब मताम में बदल गया, बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर फैंस की उमड़ी भारी भीड़ में भगदड़ मच गई. इस हादसे में 11 लोगों की जान चली गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख देने का ऐलान किया है. इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस हादसे पर बयान दिया है. वहीं, एक पूर्व भारतीय क्रिकेट ने इस घटना को हैरान करने वाला बताते हुए कहा कि यह दिन कभी भूल नहीं पाएंगे.
BCCI सेक्रेटरी ने दिया ये बयान
बीसीसीआई सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई दुखद भगदड़ पर दुख जताया. उन्होंने कहा, ‘यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है और इस तरह की अत्यधिक लोकप्रियता के नकारात्मक पहलू को उजागर करता है. सैकिया ने पीटीआई से कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि फैंस अपने क्रिकेटरों के प्रति भावुक हैं, लेकिन आयोजकों को और अधिक तैयार रहने की आवश्यकता थी. मेरी हार्दिक संवेदनाएं उन लोगों के परिवारों के प्रति हैं, जिन्होंने अपनी जान गंवाई और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’ उन्होंने इसे चूक बताते हुए कहा, ‘कहीं न कहीं चूक हुई है. इतने ऐतिहासिक आईपीएल सीजन के बाद घटनाओं का ऐसा निराशाजनक मोड़ देखना निराशाजनक है.’
— Zee News (@ZeeNews) June 4, 2025
राजीव शुक्ला ने भी जताया दुख
भगदड़ पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी दुख जाहिर किया. उन्होंने कहा, ‘ऐसा किसी भी राज्य में हो सकता है और इसके लिए सत्ताधारी पार्टी को दोष नहीं देना चाहिए. इसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए. अगर ऐसा बीजेपी शासित राज्य में होता है तो हमें उन्हें दोष नहीं देना चाहिए. भीड़ बहुत ज्यादा थी, मैंने फ्रैंचाइजी से बात की. उन्होंने भी नहीं सोचा था कि इतनी बड़ी भीड़ आएगी और यह घटना अचानक हुई. मृतकों के परिवारों को ज्यादा से ज्यादा मदद देने की कोशिश की जा रही है.’
— ANI (@ANI) June 4, 2025
‘लोग बाहर मर रहे थे, अंदर जश्न मन रहा’
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने आईएएनएस से कहा, ‘लोग इसे कभी नहीं भूलेंगे या या विराट कोहली. जब लोग बाहर मर रहे थे, तब अंदर जश्न मनाया जा रहा था. यह वास्तव में चौंकाने वाला और निराशाजनक है. मृतकों के परिवारों को इस दुखद दुर्घटना के लिए आरसीबी और राज्य सरकार पर 100 करोड़ रुपये का मुकदमा करने पर विचार करना चाहिए… बीसीसीआई भी जिम्मेदारी से बच रही है.’
— IANS (@ians_india) June 4, 2025
भगदड़ कैसे मची?
यह घटना उस समय हुई जब फैंस आरसीबी टीम के विक्ट्री सेलिब्रेशन में शामिल हो रहे थे. हजारों फैंस जल्दबाजी में विभिन्न गेटों से स्टेडियम में घुसने की कोशिश कर रहे थे. मौके पर मौजूद पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस में भरकर पास के बॉरिंग अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने बताया कि सड़कों पर भीड़भाड़ के कारण एंबुलेंस जल्दी से अस्पताल नहीं पहुंच पाई. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने बॉरिंग अस्पताल का दौरा भी किया.
Aaj ka mesh rashifal kya hai I Aries horoscope today I आज का मेष राशिफल क्या है I आज का लव राशिफल
Last Updated:December 15, 2025, 00:11 ISTAaj Ka Mesh Rashifal 15 December 2025 : मेष राशि के लिए आज…

