Sports

BCCI president Sourav Ganguly 50th birthday in england dance video with wife daughter former indian captain | WATCH: सौरव गांगुली ने इस गाने की धुन पर डांस करते हुए सेलिब्रेट किया अपना 50वां बर्थडे



Sourav Ganguly Birthday: भारतीय क्रिकेट बोर्ड के चीफ और महान खिलाड़ी सौरव गांगुल आज (8 जुलाई को) अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. गांगुली ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए. सौरव गांगुली की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने विदेशों में जीतना सीखा. वह टीम इंडिया को नई ऊंचाइयों पर ले गए. अब अपने बर्थडे पर सौरव गांगुली का एक वीडियो सामने आया है. 
सामने आया ये वीडियो 
सौरव गांगुली अपने बर्थडे के मौके पर लंदन में हैं. अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी 21 साल की बेटी सना गांगुली और वाइफ डोना गांगुली के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, उनके कुछ दोस्त भी उनके साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में ‘ओम शांति ओम’ का गाना बज रहा है. इसके थोड़ी देर बाद वह ‘मैं तेरा हीरो’ गाने पर भी झूमते हुए नजर आते हैं. सौरव गांगुली हमेशा से ही अपनी बेबाकी के लिए फेमस रहे हैं. 
#SouravGanguly #Sports pic.twitter.com/qenqIIPvSs
— Zee News (@ZeeNews) July 8, 2022
टीम इंडिया को जिताए कई मैच 
सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के लिए अपना टेस्ट डेब्यू साल 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ किया और वह साल 2000 में भारत के कप्तान बने. उन्होंने भारत के लिए 113 टेस्ट मैचों में 7212 रन और 311 वनडे मैचों में 11363 रन बनाए. जब वह क्रीज पर मौजूद होते, भारतीय फैंस को जीतने की आस बनी रहती. गांगुली लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते थे. 
पाकिस्तान में दर्ज की जीत 
सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम ने पाकिस्तानी दौरे पर वनडे सीरीज 3-2 से और टेस्ट सीरीज  2-1 से जीती. वहीं, दादा की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना पाई, लेकिन वहां उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. गांगुली की कप्तानी में ही भारत को युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, जहीर खान और हरभजन सिंह जैसे खिलाड़ी मिले. वहीं, सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के प्लेयर्स की एक ऐसी फौज तैयार की, जो विदेशों में भी जीत सकती है. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर




Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top