Sports

BCCI president Roger Binny says i think we lost the match on the first day WTC final 2023 IND vs AUS | WATCH: ‘पहले ही दिन भारत हार गया था WTC Final ट्रॉफी…’, BCCI के बयान से मचा बवाल!



Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवें दिन के पहले सेशन तक चले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच में कंगारुओं ने बाजी मार ली. भारत को लगातार दूसरी बार WTC फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 209 रनों के बड़े अंतर से हराया है. इस मैच के बाद बीसीसीआई के अधिकारी का बयान सामने आया है. उनका मानना है कि भारत ने इस मैच को पहले ही दिन गंवा दिया था.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
लगातार दूसरी बार WTC फाइनल हारा भारत
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को हारते ही लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया. 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत के ICC ट्रॉफी जीतने के सपने को भी चकनाचूर कर दिया. मैच के बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने निराशा व्यक्त करते हुए बड़ा बयान दे दिया है.
‘पहले ही दिन मैच गंवा बैठा भारत’
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने भारत को मिली इस हार पर अपनी निराशा व्यक्त करते हुए एक बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने  हार पर सवाल पूछे जाने पर कहा कि मुझे लगता हम पांचवें दिन तक बहुत लेट हो गए थे. हमने पहले ही दिन मैच गंवा दिया था. जब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 200 से ज्यादा रन बना लिए थे. उन्होंने आगे कहा कि इसी भारत को वर्ल्ड कप भी खेलना है. ऐसे में टीम को अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है. खास बात यह है कि यह टूर्नामेंट भारत में ही है.
— ANI (@ANI) June 11, 2023
मैच का लेखा-जोखा
टॉस जीतकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ट्रेविस हेड(163) और स्टीव स्मिथ(121) के शानदार शतक की बदौलत 469 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसके बाद भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पहली पारी में फ्लॉप रहे. हालांकि अजिंक्य रहाणे(89), रवींद्र जडेजा(48) और शार्दुल ठाकुर(51) की पारियों के दम पर 296 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने 270 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित की और भारत को जीत के लिए 444 रनों का रिकॉर्ड टारगेट दिया. इसके जवाब में भारतीय बल्लेबाज 234 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गए.



Source link

You Missed

UN Watch says Hamas ‘hijacked’ UNRWA schools, turning them into extremist hubs
WorldnewsSep 20, 2025

संयुक्त राष्ट्र देखभाल ने कहा है कि हामास ने यूनरवा स्कूलों को ‘चोरी’ कर लिया, उन्हें कट्टरपंथी केंद्रों में बदल दिया

नई दिल्ली: एक प्रमुख独立 निगरानी संगठन ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें कहा गया है कि हामास…

Healthcare workers fired over Charlie Kirk comments, plus 7 steps to 'super-aging'
HealthSep 20, 2025

स्वास्थ्य कर्मियों को चार्ली किर्क के बयानों के कारण नौकरी से निकाला गया, साथ ही साथ ‘सुपर-एजिंग’ के 7 चरण

नई खबरें अब सुनने के लिए उपलब्ध हैं! Awam Ka Sach की स्वास्थ्य समाचार पत्रिका आपको स्वास्थ्य, कल्याण,…

Scroll to Top