IPL 2024 Dates: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन (IPL 2024) का आगाज 22 मार्च से हो सकता है. दुनिया की सबसे अमीर टी20 क्रिकेट लीग का फाइनल मैच 26 मई को आयोजित किया जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो फिर IPL 2024 और  टी20 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट के बीच सिर्फ 5 दिनों का ही समय रह जाएगा. वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर 1 जून 2024 से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होगा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का पहला मैच IPL 2024 खत्म होने के नौ दिन बाद 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होगा.
22 मार्च से हो सकता है IPL 2024 का आगाज  क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई 22 मार्च से 26 मई तक के विंडो में IPL 2024 को आयोजित करने पर विचार कर रहा है. वहीं, WPL का दूसरा सीजन 22 फरवरी से 17 मार्च तक आयोजित किया जा सकता है. फिलहाल IPL 2024 का शेडयूल लोकसभा चुनावों की तारीख की वजह से जारी करना संभव नहीं लग रहा है. लोकसभा चुनावों की तारीख सामने आने के बाद ही IPL 2024 के शेड्यूल पर अंतिम फैसला लिया जाएगा. जैसे ही चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा तो IPL 2024 का पूरा शेड्यूल आने में भी ज्यादा देर नहीं लगेगी. 
बीसीसीआई का सबसे बड़ा टास्क
बीसीसीआई को अधिकांश क्रिकेट बोर्डों से आश्वासन मिला है कि उनके खिलाड़ी IPL फाइनल तक उपलब्ध रहेंगे. हालांकि, यह देखते हुए कि टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से शुरू हो रहा है, कुछ खिलाड़ी IPL 2024 के सीजन के बीच में जल्दी विदाई ले सकते हैं. बीसीसीआई का सबसे बड़ा टास्क IPL 2024 को आम चुनावों के साथ कराना और लीग को भारत में ही आयोजित कराना है. इसी बीच हैदराबाद में भारतीय खिलाड़ियों ने नेट सेशन किया, जिसमें विराट कोहली और रवींद्र जड़ेजा समेत ज्यादातर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 25 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मैच खेला जाएगा.



Source link