Virat Kohli Rohit Sharma Retirement: दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के अचानक संन्यास लेने से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आलोचकों के निशाने पर है. रोहित ने 7 मई को और कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. एक हफ्ते के अंदर दो दिग्गजों द्वारा इस फॉर्मेट को छोड़ने से फैंस हैरान हो गए. भारत के महान गेंदबाज और पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने बीसीसीआई को लताड़ा है. उन्होंने कोहली और रोहित के टेस्ट संन्यास के खराब मैनेजमेंट पर सवाल उठाए हैं.
अश्विन के बाद रोहित-विराट ने चौंकाया
रोहित और कोहली ने यह फैसला इंग्लैंड के आगामी टेस्ट दौरे के लिए टीम चुनने के लिए निर्धारित चयन बैठक से पहले ले लिया. इन दोनों से पहले ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास ले लिया था. तीनों के संन्यास को लेकर सोशल मीडिया पर बीसीसीआई की लगातार आलोचना हो रही है. चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर से लेकर हेड कोच गौतम गंभीर तक लोगों के निशाने पर हैं.
उचित विदाई के हकदार थे: कुंबले
ईएसपीएनक्रिकइंफो पर कुंबले ने कहा, “कुछ दिन पहले रोहित शर्मा और फिर विराट कोहली. मुझे लगता है कि तीनों ही मैदान पर एक उचित विदाई के हकदार थे. मेरा दृढ़ विश्वास है कि जो लोग मायने रखते हैं उन्हें इस पर ध्यान देने की जरूरत है. मैं जानता हूं कि यह सोशल मीडिया का युग है. प्रशंसक स्टेडियम में रहना चाहते थे. बहुत सारे प्रशंसक होते और एक जोरदार विदाई होती.”
ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं? आखिरी टेस्ट में विराट कोहली ने की थी कप्तानी, बनाए थे इतने रन और ऐसा रहा था रिजल्ट
कुंबले को इस बात की चिंता
कुंबले ने कोहली और रोहित के संन्यास के बाद भारतीय टेस्ट टीम में बने बड़े शून्य पर भी चिंता व्यक्त की. उनका मानना है कि दोनों के अचानक संन्यास लेने से इंग्लैंड दौरे पर मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. कुंबले ने कहा, “रोहित ने संन्यास ले लिया है. वह कुछ समय के लिए कप्तान थे और विराट शायद भारत के सबसे सफल कप्तान हैं और आप चाहते होंगे कि उनमें से एक आसपास रहे. इंग्लैंड मुश्किल होने वाला है. मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं के लिए भी यह आश्चर्य की बात रही होगी. मुझे यकीन है कि चयनकर्ता उन्हें मनाने की कोशिश करते.”
ये भी पढ़ें: नया खुलासा: ड्रेसिंग रूम का माहौल, आजादी की कमी और…ये है विराट कोहली के संन्यास की इनसाइड स्टोरी
नए कप्तान के साथ उतरेगा भारत
रोहित और कोहली की अनुपस्थिति में भारत एक नए कप्तान के साथ सीरीज में उतरेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन गिल को कमान सौंपी जा सकती है. बल्लेबाजी लाइन अप में भी बड़ा बदलाव हो सकता है. चौथे नंबर पर विराट की जगह किसे मौका मिलता है, इस पर सबकी नजरें होंगी. इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 20 जून को शुरू होगी.
Delhi HC sets aside Lokpal order against TMC MP Mahua Moitra
NEW DELHI: The Delhi High Court on Friday set aside an order of the Lokpal granting sanction to…

