Sports

BCCI ने पहले ही कर दिया साफ! रोहित के बाद इस खिलाड़ी के हाथ में जाएगी टीम की कमान



नई दिल्ली: टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ अब तीन मैचों की टी20 सीरीज में कल से भिड़ने वाली है. कप्तान रोहित शर्मा की टीम वनडे सीरीज को 3-0 से जीतने के बाद इस सीरीज को भी अपनी झोली में डालना चाहेगी. लेकिन सीरीज से पहले ही उपकप्तान केएल राहुल चोटिल होने के चलते सीरीज से बाहर हो गए. जिसके बाद टीम इंडिया को एक नया वाइस कैप्टन मिल गया है. इसी के साथ बीसीसीआई ने ये भी संकेत दे दिए हैं कि रोहित के बाद टीम का अगला कप्तान कौन बनने वाला है. 
ये खिलाड़ी बना नया उपकप्तान
केएल राहुल (KL Rahul) के चोटिल होने के बाद सबसे बड़ा सवाल यही खड़ा हुआ था कि अब नया वाइस कैप्टन कौन बनेगा. हालांकि बीसीसीआई ने इस पद के लिए एक खिलाड़ी का चयन कर दिया है. जी हां, इस खिलाड़ी का नाम है ऋषभ पंत. 24 साल का ये विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल की जगह टीम इंडिया का नया विकेटकीपर होगा. पंत को आईपीएल में कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है और राहुल की गैरमौजूदगी में वो नए उपकप्तान बने. पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले साल कमाल का प्रदर्शन किया था.
बीसीसीआई ने दिए संकेत
इसी के साथ बीसीसीआई ने अब ये संकेत भी दे दिए हैं कि रोहित के बाद टीम के अगले कप्तान ऋषभ पंत ही होंगे. इस बात से खुद सुनील गावस्कर जैसे बड़े दिग्गज भी सहमति रखते हैं कि पंत कप्तान बनने के लिए काबिल हैं. हाल ही में जब नए टेस्ट कप्तान की बात आई थी तो गावस्कर ने पंत को नया कप्तान बनाने पर जोर दिया था. आखिरकार पंत अब भारतीय टीम की लीडरशिप का भी हिस्सा होंगे. ये बात तय नजर आ रही है कि पंत भारत के अगले कप्तान हो सकते हैं. 
बाहर हुए ये तीन खिलाड़ी
हाल ही में बीसीसीआई ने घोषणा की है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से उपकप्तान केएल राहुल और स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल बाहर हो चुके हैं. इसके बाद कल एक और अपडेट आया कि वॉशिंगटन सुंदर भी इस सीरीज से बाहर रहेंगे. रोहित शर्मा के लिए ये बड़ा झटका है क्योंकि राहुल टीम के सबसे मजबूत बल्लेबाज हैं और रवींद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में अक्षर पटेल और सुंदर जैसे ऑलराउंडर टीम इंडिया के लिए बड़ा कारगर हो सकते थे.



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top