Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने गुरुवार को कहा कि एशिया कप के वेन्यू का फैसला आईपीएल 2023 फाइनल से इतर होने वाली बैठक में किया जाएगा जिसमें एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के टॉप पदाधिकारी भाग लेंगे. जय शाह ने कहा, ‘अभी तक एशिया कप के आयोजन स्थल को लेकर फैसला नहीं किया गया है. हम अभी आईपीएल में व्यस्त थे, लेकिन श्रीलंका क्रिकेट, बांग्लादेश और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के टॉप पदाधिकारी आईपीएल फाइनल देखने के लिए आ रहे हैं. हम इस पर चर्चा करके उचित समय पर फैसला करेंगे.’कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
BCCI ने किया बड़ा ऐलानइस साल एशिया कप 2023 का मेजबान पाकिस्तान है, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम केंद्र सरकार की अनुमति के बिना पड़ोसी देश की यात्रा नहीं कर सकती और ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से अध्यक्ष नजम सेठी ने एक ‘हाइब्रिड मॉडल’ का प्रस्ताव रखा जिससे कि चार मैच का आयोजन उनके देश में हो सकता है. एसीसी के सूत्रों के अनुसार सेठी के इस फार्मूले के अनुसार श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और अफगानिस्तान के लीग चरण के चार मैच पाकिस्तान में होंगे, जबकि भारत अपने मैच तटस्थ स्थल पर खेलेगा. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच श्रीलंका में खेला जा सकता है. हालांकि पीसीबी यह मैच दुबई में करवाना चाहता है.
जय शाह ने एशिया कप 2023 के वेन्यू को लेकर अचानक किया ये खुलासा
एसीसी के सूत्रों ने कहा, ‘एसीसी के प्रमुख जय शाह कार्यकारी बोर्ड की बैठक बुलाएंगे जहां इस बारे में अंतिम घोषणा की जाएगी. पीसीबी को भारत के खिलाफ तटस्थ स्थान पर खेलने में कोई दिक्कत नहीं है, हालांकि वह यह मैच दुबई में करवाना चाहता है.’ एशिया कप का आयोजन इस साल एक से 17 सितंबर तक होना है. बता दें कि लंबे समय से एशिया कप 2023 को लेकर BCCI और PCB के बीच तनाव जारी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का कहना है कि एशिया कप 2023 की मेजबानी इस बार उनके पास है, इसलिए भारत को पाकिस्तान आकर एशिया कप 2023 के मैच खेलने होंगे. BCCI का कहना है कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वे पाकिस्तान की धरती पर क्रिकेट नहीं खेल सकते.

Singer Zubeen Garg’s Mortal Remains Brought to Delhi
New Delhi/Guwahati: The mortal remains of popular singer Zubeen Garg were brought to the Indira Gandhi International Airport…