Sports

BCCI ने इस खिलाड़ी को मौका देकर अपने ही पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, दूसरे टेस्ट में ड्रॉप करेंगे कप्तान गिल!| Hindi News



IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत को 5 विकेट से चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा है. सबसे हैरानी की बात ये रही कि पहले टेस्ट में 835 रन बनाने के बावजूद टीम इंडिया ये मैच हार गई. इंग्लैंड ने भारत को लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर 2 जुलाई से 6 जुलाई तक खेला जाएगा. BCCI ने एक खिलाड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में मौका देकर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारी है.
BCCI ने मारी अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी!
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सेलेक्शन कमिटी ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में करूण नायर को मौका देकर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम किया है. करूण नायर के खराब प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में काफी नुकसान झेलना पड़ा है. लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया को करूण नायर से एक बड़ी शतकीय पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह दो पारियों में 0 और 20 रन बनाकर आउट हो गए.
इंग्लैंड दौरे पर तोड़ा भरोसा
करूण नायर को 8 साल बाद भारत की टेस्ट टीम में मौका मिला, लेकिन वह इस मौके को भुना नहीं पाए. करूण नायर ने एक बार फिर सुनहरे मौके को बर्बाद कर दिया. श्रेयस अय्यर और सरफराज खान जैसे In-Form बल्लेबाज की अनदेखी कर BCCI के सेलेक्टर्स ने करूण नायर को टेस्ट टीम में मौका दिया था. करूण नायर सेलेक्टर्स के इस भरोसे पर खरे नहीं उतर पाए. टीम इंडिया की भलाई के लिए अब करूण नायर को बर्मिंघम में 2 जुलाई से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की Playing XI से हर हाल में बाहर करना होगा.
जगह को लेकर सवाल उठने लगे
टीम इंडिया में करूण नायर की जगह को लेकर सवाल उठने लगे हैं. कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में करूण नायर को ड्रॉप कर ध्रुव जुरेल को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं. ध्रुव जुरेल ने भारत के लिए 4 टेस्ट मैचों में 40.40 की औसत से 202 रन बनाए हैं. ध्रुव जुरेल ने टेस्ट क्रिकेट में 1 अर्धशतक लगाया है. टेस्ट क्रिकेट में ध्रुव जुरेल का बेस्ट स्कोर 90 रन है. ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग भी करते हैं. ध्रुव जुरेल ने टेस्ट क्रिकेट में विकेट के पीछे 8 शिकार किए हैं. टेस्ट मैच के दौरान किसी भी मुश्किल हालात में और दबाव के बावजूद विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल बड़े-बड़े शॉट लगाने का टैलेंट रखते हैं. टेस्ट क्रिकेट में ध्रुव जुरेल की तकनीक और टेम्परामेंट बेहतरीन है.



Source link

You Missed

Scroll to Top