Sports

BCCI ने इन खिलाड़ियों की गलती नहीं की माफ, टीम इंडिया से बाहर कर किया करियर खत्म!



नई दिल्ली: भारत में क्रिकेट को हमेशा से ही धर्म माना जाता है. भारत टीम से खेलने का सपना हर कोई पालता है. घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में कई युवा प्लेयर्स बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम का दरवाजा खटखटाते रहते हैं. ऐसे में सेलेक्टर्स खराब खेल दिखाने वाले प्लेयर्स को बाहर का रास्ता भी दिखा देते हैं. आज हम अपनी रिपोर्ट में बात करेंगे 3 खिलाड़ियों के बारे में, जिन्हें सेलेक्टर्स ने टीम इंडिया (Team India) से बाहर कर दिया है. अब उनकी वापसी पर भी ब्रेक लगते हुए दिखाई दे रहे हैं. 
ढह गई टीम इंडिया की दीवार 
कभी टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को सेलेक्टर्स ने श्रीलंका सीरीज से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे. रन बनाना तो दूर वह क्रीज पर टिक ही नहीं पा रहे थे. न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनका बल्ला बुरी तरह से फ्लॉप रहा था. विपक्षी गेंदबाज उनका विकेट बहुत ही आसानी से चटका रहे थे. वहीं, टीम इंडिया को मैच जिताने की जगह कई बार वह हार का कारण भी बने. उनकी धीमी गति से बल्लेबाजी करने के लिए आलोचना भी होती रही है. अब सेलेक्टर्स ने उन्हें बाहर करके हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को जगह दी है और उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलने की सलाह दी है. वहां भी उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं और वह लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. अब उनकी टीम इंडिया में वापसी मुश्किल नजर आ रही है. 
इस घातक गेंदबाज को नहीं मिला मौका 
ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका नहीं दिया गया. वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी ईशांत बाहर बैठे रहे. 33 साल के इस खिलाड़ी का करियर धीरे-धीरे अब खत्म होने की ओर बढ़ रहा है. ये बात तो तय है कि ईशांत सेलेक्टर्स की पहली पसंद नहीं रहे हैं और उन्हें टीम में सिर्फ तभी मौका दिया जाता है जब मुख्य गेंदबाज चोटिल हो जाएं. ईशांत शर्मा की गेंदों में वह जादू दिखाई नहीं देता है, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. विपक्षी बल्लेबाज उनके खिलाफ जमकर रन बटोर रहे हैं. वह विकेट के लिए तरस रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया के दरवाजे उनके लिए बंद हो चुके हैं. 
ये धाकड़ बल्लेबाज हुआ बाहर 
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कप्तानी की थी, लेकिन अगले मैच में ही उन्हें बाहर कर दिया गया है. वहीं, से उनके करियर का ढलान शुरू हो गया. रहाणे बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. वह रन बनाने के लिए तरस रहे हैं और वह पिछले 2 सालों से टीम इंडिया के लिए शतक नहीं जड़ पाए थे. इसलिए टीम मैनेजमेंट ने उन्हें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से ही बाहर कर दिया है. उनकी जगह श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को मौका मिला है. श्रेयस ने हर मौके पर खुद को साबित किया है. ऐसे में अब अजिंक्य रहाणे की अब टीम इंडिया में वापसी असंभव नजर आ रही है. 



Source link

You Missed

Seven militants killed in northwestern Pakistan in military operation: Army
Top StoriesSep 21, 2025

उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में सैन्य अभियान में सात आतंकवादी मारे गए: सेना

पेशावर: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के सात आतंकवादियों…

Trump warns of World War III as Russia-NATO tensions spike over Ukraine
WorldnewsSep 21, 2025

ट्रंप ने चेतावनी दी कि रूस-नाटो के बीच यूक्रेन पर तनाव बढ़ने पर तीसरा विश्व युद्ध हो सकता है

नाटो के वायु सीमा उल्लंघन में तेजी से वृद्धि ने सुरक्षा विशेषज्ञों को चिंतित किया है कि मॉस्को…

Scroll to Top