Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच 1 जुलाई से 5 जुलाई तक खेला जाएगा. ये टेस्ट मैच पिछले साल भारत और इंग्लैंड के बीच अधूरी छूटी हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच है. ये टेस्ट मैच पिछले साल कोरोना की वजह से स्थगित किया गया था. BCCI ने इस मैच से पहले बड़े संकेत दिए हैं कि इस मैच में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में ये होंगे टीम इंडिया के ओपनर्स
कप्तान रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल सहित भारतीय क्रिकेटरों ने सोमवार को नेट अभ्यास किया, जिससे साफ होता है कि टेस्ट मैच में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी क्या होगी. रोहित और गिल के इस टेस्ट मैच में भारत के लिए पारी का आगाज करने की संभावना है और ये दोनों लीसेस्टरशर काउंटी मैदान पर अभ्यास सत्र के दौरान अपने कौशल को निखारते नजर आए.
BCCI ने दिए बड़े संकेत
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए रोहित को आराम दिया गया था. उन्होंने फ्रंट फुट पर कुछ गेंदों पर रक्षात्मक खेल दिखाया जबकि शॉर्ट गेंदों पर पुल शॉट भी खेला. गिल भी बल्लेबाजी सत्र के दौरान अपने खेल के विभिन्न पहलुओं पर काम करते दिखे. भारतीय टीम यहां एक हफ्ते तक रहेगी और लीसेस्टरशर के खिलाफ 24 जून से चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी.
भारत को टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त
रोहित और लोकेश राहुल ने पिछले साल भारत को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी, जिसके बाद कोविड-19 महामारी के कारण अंतिम मुकाबले को रद्द कर दिया गया था. राहुल हालांकि ग्रोइन की चोट के कारण अब आयोजित हो रहे पांचवें टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. वह चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज से भी बाहर हो गए थे. उनकी गैरमौजूदगी में गिल के पारी का आगाज करने की संभावना है.
रोहित ने चार टेस्ट में 368 रन जुटाए थे
रोहित ने चार टेस्ट में एक शतक और दो अर्धशतक की मदद से 368 रन जुटाए थे, जबकि राहुल ने एक शतक और एक अर्धशतक से 315 रन बनाए. गिल ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर 2020-21 में भारत को टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी और अब वह ब्रिटेन दौरे पर छाप छोड़ने को बेताब होंगे.
इंग्लैंड की टीम शानदार फॉर्म में
इस मैच के दौरान रोहित पहली बार विदेशी सरजमीं पर टेस्ट टीम की अगुवाई करेंगे. बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है और उसने गत विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर तीन टेस्ट की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है.
भारत को इंग्लैंड में इतने ही वनडे मुकाबले खेलने हैं
भारत को इंग्लैंड दौरे पर तीन टी20 और इतने ही वनडे मुकाबले भी खेलने हैं. सीमित ओवरों की सीरीज से पहले टीम डर्बीशर और नॉर्थम्पटनशर के खिलाफ दो अभ्यास मैच भी खेलेगी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज की टीम का हिस्सा नहीं रहे विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और रविंद्र जडेजा ने पिछले हफ्ते इंग्लैंड में पहले ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लिया.
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…