Sports

BCCI ने चली तगड़ी चाल, टीम इंडिया में वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए पहली बार आया ये विध्वंसक खिलाड़ी



Team India Announced: BCCI की सेलेक्शन कमिटी ने आज यानी मंगलवार दोपहर को ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. बता दें कि ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर 2023 से 19 नवंबर 2023 तक भारत की मेजबानी में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया अपना पहला ही मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलेगी. अजीत अगरकर की अगुवाई वाली BCCI की सेलेक्शन कमिटी ने 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे ICC वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम में पहली बार एक खूंखार बल्लेबाज की अचानक एंट्री करवा दी है. 
वर्ल्ड कप खेलने के लिए पहली बार आया ये विध्वंसक खिलाड़ीBCCI ने तगड़ी चाल चलते हुए ICC वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम में पहली बार खतरनाक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका दे दिया है. ऋषभ पंत एक्सीडेंट होने के कारण ICC वर्ल्ड कप 2023 खेलने की स्थिति में नहीं हैं. ऐसे में BCCI ने ऋषभ पंत जैसे विस्फोटक बल्लेबाज की भरपाई करने के लिए ICC वर्ल्ड कप 2023 के लिए खूंखार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका दे दिया है. BCCI ने ऐसा करके बहुत बड़ा मास्टर कार्ड खेल दिया है. ये बल्लेबाज भारत को 2023 वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनाने में वही रोल निभाएगा, जो 2011 के वर्ल्ड कप में वीरेंद्र सहवाग ने निभाया था. भारत का ये खतरनाक बल्लेबाज जब क्रीज पर उतरता है तो वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाज से विरोधी टीम के गेंदबाजों को तहस-नहस करके रख देता है.  

BCCI ने चली ये तगड़ी चाल
बता दें कि ईशान किशन ने सेलेक्टर्स को दिखाया है कि वह बड़ी पारियां खेलने का दम रखते हैं. ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ 10 दिसंबर 2022 को चटगांव में खेले गए तीसरे वनडे मैच में 131 गेंदों पर 210 रन ठोक दिए थे. ईशान किशन ने अपनी इस 210 रनों की विस्फोटक पारी में 24 चौके और 10 छक्के जमाए थे. ऐसे में ईशान किशन को इस ऐतिहासिक पारी के दम पर पहली बार वनडे वर्ल्ड कप टीम में मौका मिल गया है. ICC वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत को ईशान किशन जैसे खतरनाक बल्लेबाज की ही जरूरत थी, जो बड़े-बड़े शतक और दोहरे शतक लगाने का दमखम रखता हो. ईशान किशन ने अभी तक टीम इंडिया के लिए खेले गए 19 वनडे मैचों में 48.5 की बेहतरीन बल्लेबाजी औसत से 776 रन बनाए हैं, जिसमें 1 दोहरा शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं. ईशान किशन का वनडे में बेस्ट स्कोर 210 रन है.  

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
वर्ल्ड कप 2023 में भारत का शेड्यूल 
भारत बनाम आस्ट्रेलिया, 8 अक्टूबर , चेन्नई
भारत बनाम अफगानिस्तान , 11 अक्टूबर , दिल्ली
भारत बनाम पाकिस्तान , 14 अक्टूबर, अहमदाबाद
भारत बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे
भारत बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर , धर्मशाला
भारत बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ
भारत बनाम श्रीलंका, 2 नवंबर , मुंबई
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, 5 नवंबर, कोलकाता
भारत बनाम नीदरलैंड्स, 12 नवंबर, बेंगलुरु



Source link

You Missed

Patient groups urge PM Modi to enforce Delhi HC order to establish National Fund for Rare Diseases
Top StoriesNov 6, 2025

रोगी समूहों ने पीएम मोदी से कहा है कि वे दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को लागू करें ताकि दुर्लभ बीमारियों के लिए राष्ट्रीय फंड स्थापित किया जा सके

नई दिल्ली: भारत में अल्पसंख्यक बीमारियों से पीड़ित बच्चों के परिवारों और एक प्रमुख मरीज समूह ने प्रधानमंत्री…

Trump pushes Sudan peace talks as 30-month war leaves thousands dead
WorldnewsNov 6, 2025

ट्रंप सूडान शांति वार्ता को बढ़ावा देते हैं जबकि 30 महीने का युद्ध हजारों लोगों की मौत के साथ समाप्त होता है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की शांति की यात्रा अब सूडान में तेजी से आगे बढ़ रही है, जहां…

भारत ने जारी किए AI के नए नियम, अब हर टेक कंपनी को माननी होंगी ये गाइडलाइंस
Uttar PradeshNov 6, 2025

लंबी कतारों में खड़े होने की परेशानी समाप्त हो गई है; अब आप घर से ही जिला अस्पताल में परामर्श के लिए अपने QR कोड का उपयोग करके बुक कर सकते हैं।

आजमगढ़ में अस्पताल में मरीजों को ओपीडी पर्ची बनवाने के लिए लंबी कतारों में खड़ा नहीं होना पड़ेगा.…

Scroll to Top