Sports

BCCI ने 1 साल बाद अचानक टी20 टीम में कराई इस घातक प्लेयर की एंट्री, वेस्टइंडीज की टीम में दहशत!| Hindi News



India vs West Indies, 1st T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला आज रात 8:00 बजे से पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद) के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर खेला जाएगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टी20 सीरीज को जीतने के लिए BCCI ने बड़ा मास्टर कार्ड खेला है. इस टी20 सीरीज के लिए BCCI ने बड़ा पैंतरा खेलते हुए 1 साल बाद अचानक टी20 टीम में एक घातक प्लेयर की एंट्री कराई है. ये खिलाड़ी अपने अकेले दम पर भारत को मैच जिता सकता है. 
BCCI ने 1 साल बाद अचानक टी20 टीम में कराई इस घातक प्लेयर की एंट्रीवेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में अचानक उसके सबसे बड़े मैच विनर की वापसी हुई है, जिससे कैरेबियाई टीम भी दहशत में होगी. ये खिलाड़ी अकेले दम पर पूरा मैच पलटने का दम रखता है. ये मैच विनर और कोई नहीं बल्कि लेग ब्रेक बॉलिंग के महारथी रवि बिश्नोई हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में होने वाले पहले टी20 मैच में रवि बिश्नोई पर टीम इंडिया को जीत दिलाई की जिम्मेदारी होगी. रवि बिश्नोई अपनी कातिलाना गेंदबाजी से कहर मचाएंगे.
वेस्टइंडीज की टीम में दहशत!
रवि बिश्नोई लगभग 1 साल बाद टी20 टीम में वापसी कर रहे हैं. रवि बिश्नोई ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच सितंबर 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ दुबई के मैदान पर खेला था. पाकिस्तान के खिलाफ 4 सितंबर 2022 को दुबई के मैदान पर खेले गए एशिया कप टी20 के मैच के बाद से रवि बिश्नोई भारत की टी20 टीम से बाहर चल रहे थे. लेकिन अब रवि बिश्नोई वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में कहर मचाने के लिए तैयार हैं. रवि बिश्नोई के आने से वेस्टइंडीज की टीम में दहशत का माहौल होगा.  
कातिलाना है गेंदबाजी
रवि बिश्नोई की खतरनाक गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाज कई बार चकमा खा जाते हैं. रवि बिश्नोई बल्लेबाजों को रन बनाने का कम ही मौका देते हैं. रवि बिश्नोई की कातिलाना गेंदबाजी से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. रवि बिश्नोई ने 1 वनडे मैच में 1 विकेट और 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 16 विकेट हासिल किए हैं. रवि बिश्नोई ने वनडे मैचों में 4 रन और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 10 रन बनाए हैं. 52 IPL मैचों में रवि बिश्नोई ने 53 विकेट हासिल किए हैं और 28 रन भी बनाए हैं.  
भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम इस प्रकार है:
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार. 
भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज
पहला टी20 मैच, 3 अगस्त, शाम 8.00 बजे, त्रिनिदाद
दूसरा टी20 मैच, 6 अगस्त, शाम 8.00 बजे, गुयाना
तीसरा टी20 मैच, 8 अगस्त, शाम 8.00 बजे, गुयाना
चौथा टी20 मैच, 12 अगस्त, शाम 8.00 बजे, फ्लोरिडा 
पांचवां टी20 मैच, 13 अगस्त, शाम 8.00 बजे, फ्लोरिडा



Source link

You Missed

What Is the FCC? Federal Communications Commission’s Purpose Explained – Hollywood Life
HollywoodSep 20, 2025

फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन क्या है? फेडरल कम्युनिकेशन कमीशन का उद्देश्य समझाया गया – हॉलीवुड लाइफ

जिमी किमेल के निलंबन ने हेडलाइन्स को अपने कब्जे में ले लिया है जब एबीसी ने कंट्रोवर्सी भरे…

Kurmis begin rail blockade in Jharkhand, defying prohibitory orders
Top StoriesSep 20, 2025

झारखंड में कुर्मी समुदाय ने रेलवे ब्लॉकेड शुरू किया, प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन करते हुए

रांची: कुर्मी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने और कुर्माली भाषा को संविधान के आठवें अनुसूची…

Scroll to Top